राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन 22 फरवरी को, सदस्यों को पत्र जारी

राज्य कार्मिकों के सबसे बड़े संगठन राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड का द्विवार्षिक अधिवेशन दिनांक 22 फरवरी 2025 को देहरादून में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे एवं प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने कार्यकारिणी सदस्यों, घटक संघों एवं जिला इकाईयों को आज पत्र जारी कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि विगत समय में नगर निकाय चुनावों की आचार संहिता लागू होने के कारण परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन पूर्व में आयोजित नहीं कराया जा सका था। अब आचार संहिता समाप्ति उपरांत प्रान्तीय कार्यकारिणी की ओर से अधिवेशन को यथाशीघ्र सम्पन्न कराए जाने के लिए 22 फरवरी की तिथि निर्धारित कर ली गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदेश प्रवक्ता के अनुसार प्रान्तीय अधिवेशन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया है। अधिवेशन में सम्मिलित होने वाले सदस्यों के लिए अपर मुख्य सचिव कार्मिक उत्तराखंड शासन को दिनांक 21 एवं 22 फरवरी 2025 के अवकाश के लिए आवेदन किया गया है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।