भोजनामाताओं ने किया नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन
सीटू से संबद्ध उत्तराखंड भोजन माता कामगार यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर देहरादून स्थित सीटू कार्यालय से परेड ग्राउंड स्थित नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजे गए।
सीटू कार्यालय से जुलूस राजपुर रोड, इंद्रा मार्किट से लैंसडोन चौक से होते हुए नगर शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचा। इस दौरान नगर शिक्षा अधिकारी इंद्रमणि बलोदी को ज्ञापन सौंपे गए। इस अवसर पर सीटू के जिला महामंत्री लेखराज ने कहा कि सरकार की ओर से पांच हजार की घोषणा का शाशनादेश शीघ्र जारी किया जाना चाहिए।
उन्होंने भोजन माताओं को कामगार का दर्जा देने, भोजनमाताओ को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी घोषित करने की मांग दोहराई। कहा कि भोजनमाताओं से विद्यालयों में पूरा कार्य कराया जाता है। उन्होंने ऐसे विद्यालयों की शिकायत नगर शिक्षा अधिकारी से की जो भोजनमातओं से अतिरिक्त कार्य करवाते हैं। साथ ही कहा कि भोजनमाताओं का शोषण बर्दाश्त नही किया जाएगा।
इस अवसर पर यूनियन की महामंत्री मोनिका ने कहा कि जिन भोजनमाताओं की हटाया गया, उन्हें बहाल किया जाए। साथ ही भोजनमाताओं को हटाने पर रोक लगाई जाए। साथ ही न्यूनतम वेतन की मांग सरकार से की गई। उन्होंने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर नौ अगस्त को भोजनमाताएं अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगी।
इस अवसर पर सीटू के कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल, अनंत आकाश, अनिशा, रजनी रावत, आरती, चारुल ठाकुर, सुमन राय, शुशीला उपाध्याय, बबिता, दर्शनी राणा, शकुंतला, गजना, मीना नेगी, रजनी कौर, मधु मिश्रा, मल्टी, कलावती, रेखा, पुष्प आदि उपस्थित थीं।