गोवा में अमित पालेकर होंगे आप के सीएम पद के प्रत्याशी, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा, जानिए उनके बारे में
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव के लिए अमित पालेकर को अपना सीएम फेस घोषित किया है। इससे पहले पार्टी उत्तराखंड में कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल और पंजाब में भगवंत मान के नामों की घोषणा कर चुकी है।
आप संयोजक केजरीवाल ने कहा कि आज का दिन गोवा के लिए काफी अहम दिन है। गोवा के लोग बदलाव चाहते हैं। मौजदा पार्टियों और नेताओं से लोग तंग आ गए हैं। कुछ नेताओं ने गोवा की राजनीति पर कब्जा किया हुआ है। पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा। सत्ता में आते हैं तो खूब पैसा कमाते हैं। उस पैसे से सत्ता में दोबारा आते हैं। इसे बदलना है. गोवा बदलाव चाह रहा है। गौरलतब है कि गोवा में 14 फरवरी को एक ही चरण में विधानसभा चुनाव के मतदान डाले जाएंगे। जिसका परिणाम 10 मार्च को आयेगा।
बता दें कि अमित पालेकर भंडारी समाज से संबंध रखते हैं। वहीं पणजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उम्मीदवार की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने बताया कि अभी तक किसी भी पार्टी की तरफ से भंडारी समाज से मुख्यमंत्री चेहरा घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में उनको लेकर आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि उन्हें सीएम फेस बनाने से पार्टी को चुनाव में अच्छा फायदा होगा।
गोवा के लोग मांग रहे बदलाव
अरविंद केजरीवाल ने कहा गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों से तंग आ गए हैं। नेताओं से तंग आ गए हैं। वही नेता हैं, जिन्होंने राजनीति में कब्जा कर रखा है। सत्ता में रहकर पैसा कमाते हैं और फिर उन पैसे से सत्ता में आते हैं। गोवा के लोग बदलाव मांग रहे हैं। उनके पास ऑप्शन नहीं थे, लेकिन अब आम आदमी पार्टी आ गई है।
कोई नहीं बना सकेगा बेवकूफ
दिल्ली सीएम ने कहा आम आदमी पार्टी एक नई पार्टी है। हमने बहुत सारे आम गोवा के लोगों को टिकट दिया है, जो कभी चुनाव नहीं लड़े हैं। हम गोवा को ऐसा चेहरा दे रहे हैं, जिसके दिल में गोवा बसता है, जिसका दिल गोवा के लिए धड़कता है, जो गोवा के लिए अपनी जान दे सकता है। वह हर एक धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगा। नॉर्थ गोवा के हों या साउथ गोवा के हों, चाहे किसी भी जाति के हों या किसी भी धर्म के हों। वह पढ़ा लिखा होगा, जिसे कोई बेवकूफ नहीं बना सकेगा।
भंडारी समाज के साथ हुआ अन्याय
केजरीवाल ने कहा कि गोवा के लोग उम्मीद से देख रहे हैं। मैं कोने-कोने में गया। किसी गरीब से भी बात कर लीजिए तो कहेगा कि आम आदमी पार्टी स्कूल,बिजली और हॉस्पिटल अच्छे बनाए। बहुत से ऐसे कैंडिडेट्स को टिकट दे रहे हैं जो नए चेहरे हैं और कभी चुनाव नहीं लड़े। गोवा में सीएम का चेहरा भी नया होगा।
60 साल में ढाई साल बना भंडारी समाज का सीएम
केजरीवाल ने कहा कि उस शख्स ने समाज के लिए बहुत कुछ काम किया है। गोवा की राजनीति को देखते हुए वह ईमानदार होगा। गोवा में एक बहुत बड़ा समाज का हिस्सा है भंडारी समाज। 30-35 से लेकर 40 प्रतिशत लोग हैं। 1961 में गोवा आजाद हुआ था। तब से लेकर आज तक साठ साल में इस समाज से एक आदमी ढाई साल के लिए सीएम बना था।
उन्होंने कहा कि हमने कहा कि हम भंडारी समाज से सीएम चेहरा देंगे। कुछ पार्टियों ने हम पर आरोप लगाया कि हम जाति की राजनीति कर रहे हैं। भंडारी समाज के किसी चेहरे को उन पार्टियों ने सीएम नहीं बनाया। इस समाज के लोगों ने खून-पसीने से गोवा की तरक्की में योगदान दिया। अभी तक गोवा में एक बहुत बड़ा समाज का हिस्सा है, भंडारी समाज, उनके मन में इंजस्टिस की फिलिंग है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।