अल्मोड़ा में अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का निधन
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दैनिक समाचार पत्र अमर उजाला में चीफ सब एडिटर के पद पर कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी का निधन हो गया। वह करीब 52 साल के थे। वे अपने पीछे बेटा और पत्नी से भरा परिवार छोड़ गए।
दीप जोशी पिछले एक माह से बीमार चल रहे थे। बताया गया है कि पिछले माह उनका स्वास्थ्य खराब हुआ तो उन्होंने निजी अस्पताल में चेकअप कराया। इसके बाद उन्हें नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट दिल्ली में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि उनके पेट में सेप्टिक हो गया था। जहां सोमवार की रात उनका निधन हो गया। उनके निधन से पत्रकार जगत के साथ ही क्षेत्र में शोक की लहर है।
दीप जोशी अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा ब्लॉक के टाटिक गांव के मूल निवासी थे। बाद में उनका परिवार बोहराकून भीमताल में बस गया था। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा निवासी वरिष्ठ पत्रकार दीप जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतप्त परिवार जनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।