युवाओं के साथ छलावा है अग्निपथ योजना, बौखला गई केंद्र की बीजेपी सरकारः राजकुमार
उत्तराखंड के देहरादून में राजपुर विधानसभा से पूर्व विधायक राजकुमार ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करारा हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना के नाम पर युवाओं के साथ छलावा किया। वहीं, अब लोकसभा चुनाव में हार के डर से कांग्रेस के खातों को फ्रीज कर दिया। साफ है कि केंद्र सरकार कांग्रेस की बढ़ती ताकत से बौखला गई है। वहीं इलेक्टोरल बांड के जरिये बीजेपी के काले कारनामों की पोल सुप्रीम कोर्ट ने ही खोल दी है। इससे साबित होता है कि सबसे ज्यादा भ्रष्टाचार बीजेपी सरकार कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवक कांग्रेस की ओर से इन दिनों यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो मुहिम चलाई जा रही है। इसके तहत देहरादून के डीएवी कॉलेज में यूथ कांग्रेस ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राजकुमार ने कहा कि युवाओं को केंद्र की बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। बेरोजगारी चरम पर है। केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के नाम पर भी युवाओं से छलावा किया। अग्निपथ योजना में युवाओं का कोई भविष्य नहीं है। ये योजना चार साल बाद युवाओं को बेरोजगार करने वाली है। यही नहीं, इस अग्निवीर को शहीद तक का दर्जा तक नहीं दिया जा रहा है। उन्हें ना ही नियमित सैनिक की तरह आर्थिक सुविधा ही दी जा रही है। ना ही सरकार के पास जवाब है कि चार साल बाद ये युवा क्या करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसी तरह इलेक्टोरल बॉंड के जरिये सरकार अपने मित्रों को चंदा की एवज में लाभ पहुंचा रही थी। किसान का कर्ज माफ तो नहीं किया, लेकिन बड़े उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार की इस स्कीम को असंवैधानिक करार दिया। अब ये भी पता चलना चाहिए कि बीजेपी सरकार ने किसका कर्जा माफ किया और इसकी एवज में उसने कितनी राशि का बीजेपी का इलेक्टोरल बांड खरीदा। या फिर चंदा देने वाले किस उद्योगपति को किस तरह से लाभ पहुंचाया गया। सीधे तौर पर बीजेपी घूस ले रही थी। ईडी को आंखें खोलकर अब बीजेपी के अकाउंट फ्रीज करने चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि ईडी तो ऐसा नहीं करेगी, क्योंकि वह तो बीजेपी सरकार का तोता है, लेकिन दूसरे तोता आयकर विभाग ने कांग्रेस के अकाउंट सीज कर दिखा दिया कि बीजेपी किस हद तक गिर सकती है। साथ ही सरकारी एजेंसियों का किस तरह से दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि अब वक्ता आ गया है कि युवाओं को कांग्रेस के साथ जुड़ना चाहिए। साथ ही अपने और परिवार के भविष्य के लिए बीजेपी के विरोध में खड़ा होना चाहिए। यदि समय निकल गया तो स्थिति भयावाह हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इसी तरह किसान आज सड़कों पर है। सरकार उन पर आसू गैस के गोले छोड़ रही है। कांग्रेस की नीति साफ है। राहुल गांधी बोल चुके हैं कि केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर किसानों की समस्या हल की जाएगी। साथ ही अग्निवीर हो या फिर अन्य समस्याएं, सबका निदान होगा। समाज में जहर फैलाने और एक दूसरे को आपस में भिड़ाने से देश तरक्की नहीं कर सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर युवा कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कांग्रेस की नीति को जन जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। उन्होंने युवा कांग्रेस की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। युकां के प्रदेश महासचिव प्रियंश छाबड़ा, प्रदेश सचिव नवीन रमोला, प्रदेश सचिव मानु अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष सागर सेमवाल, मोहित मेहता, गौरव रावत, अमित जोशी, प्रांजल नोनी, नमन कुमार आदि मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।