देश में दो दिन की राहत के बाद कोरोना के नए संक्रमितों में फिर आया उछाल, उत्तराखंड में भी बढ़ोत्तरी

पिछले सात दिन के आंकड़े
देश में मंगलवार 19 जुलाई को कोरोना के 15528 नए मामले और 25 मरीजों की मौत, सोमवार 18 जुलाई को कोरोना के 16935 नए केस और 51 लोगों की कोरोना से जान गई। रविवार 17 जुलाई को कोरोना के 20528 नए केस और 49 लोगों की मौत, शनिवार 16 जुलाई को कोरोना के 20044 नए केस और 56 लोगों की मौत, शुक्रवार 15 जुलाई को कोरोना के 20038 नए केस और 47 लोगों की मौत, गुरुवार 14 जुलाई को कोरोना के 20139 नए मामले और 38 लोगों की मौत, बुधवार 13 जुलाई को कोरोना के 16906 नए केस और 45 लोगों की मौत हुई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में फिर आया उछाल, तीसरे दिन भी नहीं हुई कोई मौत
उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमितों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। एक बार फिर से नए संक्रमितों की संख्या में उछाल आया है। राहत ये है कि तीसरे दिन भी किसी मरीज की कोरोना से मौत नहीं हुई। मंगलवार 19 जुलाई की शाम को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 148 नए संक्रमित मिले। एक दिन पहले सोमवार 18 जुलाई को 117 नए संक्रमित मिले थे। उत्तराखंड में यदि टीकाकरण की बात की जाए तो मंगलवार को 931 केंद्रों में 33969 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड की पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें-2022.07.19 Health Bulletin
कोरोना से अब तक 7704 मौत
उत्तराखंड में एक जनवरी 2022 से लेकर अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 94975 हो गई है। इनमें से 90652 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 152 मरीज स्वस्थ हुए। एक्टिव मरीजों की संख्या 666 है। कोरोना की पहली लहर से लेकर अब तक प्रदेश में कुल 7704 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। वहीं, एक जनवरी 2022 से अब तक 284 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। इस अवधि में मौत की दर 0.30 फीसद है। इस अवधि में रिकवरी दर 95.45 फीसद है। सात मई 2021 को सर्वाधिक 9642 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। 15 मई 2021 को सर्वाधिक 197 मौत दर्ज की गई। तीसरी लहर में एक फरवरी 2022 को सर्वाधिक 18 लोगों की मौत दर्ज की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।