मलिन बस्ती में पहुंचकर पूर्व विधायक राजकुमार ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, बच्चों को मिठाई बांटी
दीपावली के शुभ अवसर पर संपूर्ण देश एवं प्रदेश में धूमधाम से उत्सव मनाए जा रहे हैं। इसी अवसर पर देहरादून में राजपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता राजकुमार ने मालिन बस्तियों में पहुंचकर मलिन बस्तीवासियों को शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक ने मलिन बस्ती में बच्चो के संग खुशियां बांटी। साथ ही उन्ह मिठाई भी बांटी। इससे बच्चो के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पूर्व विधायक ने मौके पर बच्चो को दीपावली त्योहार के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि प्रकाश की अंधकार पर विजय का जश्न से हमें सीख लेने की जरूरत है। कहा कि जिस तरह आज प्रदेश में जगह जगह बुराई और भ्रष्टाचार पैर पसार रहा है। ये अंधकार का रूप ले रहा है। इसलिए हम इस दीपावली को एक नई उम्मीद और आशा लिए हुए मनाएं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि हमारे प्रदेश में खुशहाली आए, युवाओं को रोजगार मिल सके एवं महिलाओं को उचित सम्मान व सुरक्षा प्रदान हो। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक तरक्की के पथ पर अग्रसर हो। अपने बीच पूर्व विधायक राजकुमार को पाकर बच्चो में भी खासा उत्साह देखने को मिला।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




