Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

January 19, 2025

आप ने जारी की 15 स्टार प्रचारकों की सूची, गंगोत्री में सजवाण और कर्नल ने किया जनसंपर्क, सीपीएम ने बनाई रणनीति, बीजेपी ने की वर्चुअल सभा

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान को तेज कर दिया है। हालांकि अभी भाजपा और कांग्रेस ने टिकट तय नहीं किए, लेकिन कई दावेदार अभी से प्रचार में जुटे हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने 15 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इनमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, उत्तराखंड में सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि.) अजय कोठियाल के नाम शामिल हैं। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने इसकी जानकारी दी।
ये करेंगे प्रचार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कैबिनेट मंत्री गोपाल राय, सांसद संजय सिंह, कैबिनेट मंत्री सतेन्द्र जैन, कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया, आप सीएम उम्मीदवार कर्नल कोठियाल, आप विधायक जरनैल सिंह, आप विधायक आतिशी, आप विधायक संजीव झा, आप विधायक राखी बिडला, आप विधायक कुलदीप कुमार और आप विधायक प्रवीण कुमार।

डोर टू डोर प्रचार कर रहे कर्नल कोठियाल
आम आदमी पार्टी के सीएम प्रत्याशी कर्नल (सेनि) अजय कोठियाल पिछले कई दिनों से लगातार गंगोत्री विधानसभा के दूरस्थ गांवों में जाकर डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं। बुधवार को कर्नल कोठियाल ने सबसे पहले गणेशपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई युवाओं और लोगों को आप पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद उन्होंने पूर्व फौजियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि आज हम स्वास्थ्य, रोजगार, शिक्षा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। जो काम सरकारों को करना चाहिए था वो काम आज तक सरकारों ने 21 सालों में भी नहीं किया। अब दोनों दलों की विदाई का वक्त आ गया है। शहीदों ने जो सपने देखे थे, पार्टी उन सभी सपनों को साकार करने का काम करेगी।
हरीश रावत ने गंगोत्री की जनता को किया संबोधित
आज कांग्रेस चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने विधानसभा गंगोत्री क्षेत्र की जनता को फेसबुक के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने भावी योजनाओं को साझा किया। साथ ही जनता से कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण को जीत दिलाने की अपील की। कहा कि विजयपाल सजवाण विकास का पर्याय हैं। साथ ही कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है।

कई लोगों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस से दावेदार एवं गंगोत्री के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान उत्तरकाशी जिले में बाड़ाहाट क्षेत्र के बगियालगांव से पूर्व प्रधान प्यारेलाल शाह, हर्षिल से विनोद रावत को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई। ये भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए। इसके अलावा धराली गांव से युवक मंगल दल अध्यक्ष राजा पंवार, ममराज पंवार, शुभम नेगी, प्रदीप पवांर, लोकेश पवांर, नीरज पवांर, आकाश पवांर, सुनील पंवार बुगी, दिनेश पवांर, शिवोम पंवार, केशव पंवार ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ली।

साथ ही उन्होंने सिरोर, गणेशपुर, चिवां और उत्तरों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जनसंपर्क कर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, ब्लॉक अध्यक्ष कमल सिंह, जिला पंचयत सदस्य मनोज मिनान, धर्म सिंह नेगी, जयबीर पंवार, सुनील सिंह, अरविंद सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
सीपीआइ (एम) ने बनाई रणनीति
देहरादून में सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से वाममोर्चे समर्थित मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी कमरूद्दीन के चुनाव के संचालन के लिए एक आम बैठक इन्दु नौडियाल की अध्यक्षता में पार्टी राज्य कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर देहरादून के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं चुनाव संयोजक शिवप्रसाद देवली ने कहा सहसपुर क्षेत्र के चहुंमुखी विकास, आपसी सदभाव के लिए जनसंपर्क अभियान को तेज किया जाएगा। इस मौके पर कमरूद्दीन के क्षेत्र के लिए किए गए संघर्ष पर चर्चा की गई। साथ ही तय किया गया कि उनके संघर्ष की जानकारी को जनता के सामने लाया जाएगा।

बैठक में पार्टी के राज्य सचिव राजेंद्र सिंह नेगी, जिलासचिव राजेंद्र पुरोहित, सचिव देहरादून अनन्त आकाश, सचिव मंडल सदस्य लेखराज, शम्भू प्रसाद ममगाई, महिला समिति की महामंत्री दमयंती नेगी, मजदूर नेता भगवन्त सिंह पयाल, राम सिंह भण्डारी, ताजबर सिंह रावत, दिनेश नौटियाल, मनीष जैन, सत्यम, नुरैशा अंसारी, शैदुल्लाह, विनोद कुमार, सालेहा आदि ने विचार व्यक्त किए।
पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल ने किया वर्चुअली सभा को संबोधित
भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल सभाओं के क्रम में आज पूर्व सीएम डाक्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देहारादून स्थित पार्टी स्टुडियो से किए अपने सम्बोधन में उन्होने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है मोदी जैसे लोकप्रिय और दूरदर्शी नेता के रूप में हमे कार्य करने का मौका मिला है। अन्यथा एक पीएम कांग्रेस सरकार में थे, जिनके नाम आते ही निराशा हताशा छा जाती थी। प्रदेश में संचालित केंद्र और प्रदेश सरकार के लाखों करोड़ के कार्य हैं, जिन्हे हमे सिर्फ जनता तक पहुंचाना है और जन आशीर्वाद से रिकॉर्ड जीत तय है।

इस मौके पर उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार के कार्यों को गिनाया। कहा कि आपके एक वोट से प्रदेश में पुनः भाजपा की सरकार प्रचंड बहुमत से आएगी और प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिये 2025 में उत्तराखंड का दशक बनाने के लक्ष्य को अवशय पूरा करेगी। इस वर्चुअल सभा में हरिद्वार ग्रामीण के स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द, वर्चुअल जनसभा संयोजक पुष्कर काला, शेखर वर्मा, अजीत नेगी आदि अनेक पार्टी प्रभारी उपस्थित थे।

पूर्व सीडीएस स्व. बिपिन रावत के भाई विजय रावत हुए भाजपा में शामिल
देश के प्रथम सीडीएस जनरल स्वर्गीय बिपिन रावत के भाई कर्नल विजय सिंह रावत बुधवार को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल हो गए हैं। नई दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कर्नल विजय के बीजेपी में शामिल होने पर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page