पुलिस ने एक गांजा और दो शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, शराब पिलाने वाले तीन होटल संचालक भी गिरफ्तार
देहरादून पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चलाते हुए एक गांजा व दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। साथ ही होटल व रेस्टोरेंट में चेकिंग अभियान चलाते हुए शराब पिलाने वाले तीन होटल संचालकों को भी गिरफ्तार किया। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने नई सब्जी मंडी निरंजनपुर के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। आरोपी की पहचान बिंदाराम पुत्र लक्ष्मी राम निवासी ग्राम नगड़ी थाना जाले जिला दरभंगा बिहार हाल निवासी ट्यूबवेल नंबर 4 ब्रह्मपुरी थाना पटेल नगर के रूप में की गई।
रायपुर पुलिस ने शराब तस्करी के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाते हुए दो तस्करों को 3 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। रायपुर किडडुवाला में चेकिंग के दौरान ये दो युवक स्कूटी से शराब ले जा रहे थे। इनकी पहचान अनिल चौधरी पुत्र हीरालाल निवासी कालागढ़ कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल व संजय कुमार पुत्र मकान सिंह निवासी सबदरखाल पौड़ी गढ़वाल के रूप में की गई। इनकी स्कूटी भी सीज कर ली गई।
वहीं रायपुर पुलिस ने होटल, ढाबा में चेकिंग अभियान चलाते हुए तीन होटल संचालकों को शराब पिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया। इनमें ढाबा संचालक दीपक क्षेत्री निवासी रायपुर, रेस्टोरेंट संचालक अंकित ठाकुर निवासी भरतू चौक बालावाला, मनवर सिंह निवासी भरतू चौक बालावाला हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।