प्रेमिका की हत्या कर शव फ्रीज में रखा, फिर की दूसरी लड़की से शादी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में हाल ही में श्रद्धा वालकर जैसा हत्याकांड का मामला सामने आया है। दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाक़े के मित्राऊ गांव में एक व्यक्ति ने कार में अपनी प्रेमिका की हत्या की। फिर उसके शव को 40 किलोमीटर दूर अपने ढाबे में ले जाकर शव को फ्रीज में रख दिया। इतना ही नहीं, आरोपी साहिल गहलोत ने अगले ही दिन किसी दूसरी लड़की से शादी भी कर ली। क्राइम ब्रांच ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है। साहिल की शादी को लेकर लड़की से उसका झगड़ा हुआ था। इस पर उसने प्रेमिका की हत्या कर दी। जिस लड़की का शव फ्रिज से बरामद हुआ वो झज्जर के खेड़ी गांव की रहने वाली है। लड़की बॉयफ्रेंड के साथ कई सालों से लिव इन में रह रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कोचिंग के दौरान हुई मुलाकात प्यार में बदली
दिल्ली में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। पुलिस को साहिल ने बताया कि वह जनवरी, 2018 में उत्तम नगर स्थित कॅरिअर प्वाइंट कोचिंग सेंटर में एसएससी परीक्षाओं की कोचिंग लेने गया था। उसी समय झज्जर निवासी निक्की यादव उत्तम नगर स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग ले रही थी। ये दोनों एक ही बस में रोज साथ आते थे। इस कारण दोनों की दोस्ती हो गई। दोनों के बीच जल्द ही प्यार हो गया। कोचिंग से पहले व बाद में मिलना जुलना शुरू हो गया। फरवरी, 2018 में साहिल ने ग्रेटर नोएडा स्थित गलगोटिया कॉलेज में डी फार्मा में दाखिल ले लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ग्रेटर नोएडा में दो साल सहमति संबंध में रहे
साहिल के ग्रेटर नोएडा में दाखिला लेने के बाद निक्की ने भी इसी कॉलेज में बीए अग्रेंजी ऑनर्स में दाखिला ले लिया। इसके बाद दोनों ने यहीं किराये के मकान में सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया। दोनों मनाली, रिऋिकेश, हरिद्वार व देहरादून आदि जगह साथ घूमने गए थे। कोरोना काल में दोनों अपने-अपने घर चले गए थे। कोरोना खत्म होने के बाद दोनों ने सेक्टर-23, द्वारका में फिर सहमति संबंध में रहना शुरू कर दिया। यहां ये 8-10 महीने रहे। चार माह से निक्की उत्तम नगर में रह रही थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
लड़की के परिजनों ने की मौत की सजा की मांग
मृतका के परिजनों ने आरोपी को सजा ए मौत देने की मांग की। लड़की का अंतिम संस्कार उसके गांव में किया जाएगा। शव लेने के लिए परिजन दिल्ली रवाना हो चुके हैं। आरोपी की पहचान साहिल गहलोत के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की का शव दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के नजफगढ़ में एक ढाबे के फ्रीजर के अंदर मिला।(खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दो तीन दिन पहले की थी हत्या
पुलिस ने कहा कि लड़की की दो-तीन दिन पहले हत्या कर दी गई थी और उसके शव को ढाबे के फ्रीजर के अंदर रखा गया था। ढाबा मालिक साहिल गहलोत को गिरफ्तार कर लिया गया है। गहलोत दूसरी महिला से शादी करने वाला था। जब उसकी प्रेमिका को इसके बारे में पता चला, तो उसने इसका विरोध किया और उससे शादी करने को कहा। इससे गुस्साए गहलोत ने मोबाइल फोन के चार्जर की तार से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके वाद उसने शव को अपने ढाबे के फ्रीजर में छिपा दिया। शव को ढ़ाबे के फ्रीज में रखकर वह अपने घर चला गया और अगले दिन 11 फरवरी को झज्जर बरात ले जाकर दूसरी लड़की शादी कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तर्ज में हुई थी श्रद्धा वालकर ही हत्या
इससे पहले 28 वर्षीय पूनावाला ने 18 मई, 2022 को श्रद्धा वालकर की कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने से पहले करीब तीन सप्ताह तक घर में फ्रीज में रखा था। बाद में कई दिनों में उसने शव के टुकड़ों को शहर के अलग-अलग हिस्सों में ठिकाने लगा दिया था। आफताब और श्रद्धा की मुलाकात एक डेटिंग साइट के जरिये हुई थी और बाद में वे एक किराये के मकान में एक साथ रहने लगे थे। दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा के पिता की शिकायत मिलने के बाद 10 नवंबर को FIR दर्ज की थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।