उत्तराखंड में भ्रष्टाचारियों की पनाहगाह बन गई बीजेपी सरकारः गरिमा मेहरा दसौनी

इस मुद्दे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा मेहरा दसौनी ने भाजपा संगठन पर बड़ा हमला। देहरादून में उत्तराखंड कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी टिहरी ने तो आदित्य कोठारी पर सहकारी बैंक का पैसा ना लौटाने पर कुर्की के आदेश 8 दिसंबर 2022 को जारी कर दिए। सरकार ने तो कार्यवाही कर दी है, परंतु उत्तराखंड भाजपा इतने बड़े भ्रष्टाचार के खुलासे के बाद भी चुप्पी साधे हुए है। ईमानदारी का चोगा पहनने वाली बीजेपी की नीयत और नीति इससे साफ जाहिर होती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2013 में जिला सहकारी बैंक टिहरी से 65 लाख का लोन उठाने के बाद आदित्य कोठारी ने मात्र एक बार बैंक का इंस्टॉलमेंट भरा, जो कि मात्र 100000 रुपये था। आज उसका रिकवरी अमाउंट एक करोड़ 98 लाख हो चुका है। उन्होंने कहा कि यह इंस्टॉलमेंट भी उसने सिर्फ इसलिए भरा क्योंकि, उन्हें जिला पंचायत का चुनाव लड़ना था। इसके लिए उन्हें एनओसी की जरूरत थी। पिछले 10 सालों में 1लाख के अलावा उन्होंने बैंक की एक भी इंस्टॉलमेंट नहीं भरी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दसौनी ने पूछा की आखिर वह कौन लोग हैं, जिनके संरक्षण में आदित्य कोठारी बेधड़क तरह से इतनी बड़ी राशि हड़पने के बाद भी दबंगाई दिखा रहे हैं। बड़ा सवाल यह भी कि मात्र ₹100000 भर देने भर से बैंक ने उसे एनओसी कैसे जारी कर दी। दसौनी ने कहा कि सूत्रों से पता चला है कि सहकारी बैंक से लोन भी आदित्य कोठारी ने एक एनजीओ बनाकर उठाया था। ऐसे में सवाल यह उठता है कि 8 दिसंबर 2022 को कुर्की के आदेश होने के बावजूद अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हो रही। भारतीय जनता पार्टी क्या भ्रष्टाचारियों की पनाहगाह बन चुकी है? क्या यह समझा जाए कि उत्तराखंड में नियम कायदे कानून सिर्फ गरीबों के लिए हैं। आम जनता के लिए और विपक्ष के लिए है। रसूखदार और सत्तापक्ष से जुड़े हुए लोग सिस्टम के साथ जो चाहे खिलवाड़ कर सकते हैं।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।