राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी की 50वीं वर्षगांठ पर एकत्र हुए पुरातन छात्र, पूर्व विधायक विजयपाल ने साझा किए अनुभव

इस दौरान लम्बे अरसे बाद यहां मिले पुराने साथियों ने महाविद्यालय मे बिताये अपने दिनों को याद कर एक दूसरे के गले मिले और सबकी कुशल क्षेम जानकर कार्यक्रम मे भागीदारी की। इस अवसर पर कॉलेज प्रबन्धन ने पुरातन छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय कि प्राचार्या प्रो. सविता गैरोला, नगरपालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कार्यक्रम संयोजक मधु थपलियाल, अध्यक्ष बचन सिंह राणा, सचिव डॉ. महेन्द्र पाल सिंह परमार, सेवनिवृत एयर मार्शल विजयपाल राणा, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कनकपाल परमार, वीर बिक्रम बिष्ट, गिरवीर परमार, लोकेन्द्र बिष्ट, सविता भट्ट, डॉ. सकलानी, डॉ. पी.एस. पोखरियाल, सहित अनेक पुरातन छात्र व महाविद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।