छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर टावर पर चढ़े डीएवी के दो छात्र, गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला परिसर में चुनाव घोषित

देहरादून डीएवी पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर कुछ छात्र यहां दो मोबाइल टावर पर चढ़ गए। पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर टावर पर चढ़े छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। छात्रों की इस हरकत से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मच गया है। बुधवार की सुबह छात्रों के टावर पर चढ़ने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश पुलिस अधिकारियों ने की। फिलहाल छात्र चुनाव कराने की मांग को लेकर अड़े हैं। मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच भी चल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बिड़ला परिसर में कल होगा नामांकन
केंद्रीय गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गयी है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो.आर सी डिमरी की ओर से 9नवंबर को जारी अधिसूचना में 2022-23 के छात्र संघ चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया गया है। जारी कार्यक्रम के मुताबिक 10 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशी नामांकन दाखिल करेंगे। और 17 नवंबर को मतदान होगा । और इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी। अधिसूचना के मुताबिक छात्र संघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य ( 7 पद , 1 पद छात्राओं के लिए आरक्षित) व विवि छात्र संघ प्रतिनिधि पद के लिए प्रत्याशी संघर्ष करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।