ट्विटर की कमान संभालते ही एलन मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल सहित कई कंपनी अधिकारियों को निकाला
एलन मस्क ने ट्विटर पर नियंत्रण लेने के साथ ही कंपनी के शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया है। वाशिंगटन पोस्ट और सीएनबीसी ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते कहा अरबपति ने ट्विटर का टेकओवर करते ही मुख्य कार्यकारी पराग अग्रवाल के साथ ही कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी को बाहर कर दिया हैं। ट्विटर अधिग्रहण सौदे से पहले सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के मुख्यालय का एलन मस्क ने बुधवार को दौरा भी किया था। उन्होंने अपनी यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वह एक सिंक लिए ट्विटर के मुख्यालय में घूम रहे थे और काफी खुश नजर आ रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)मस्क ने ट्वीट कर ट्विटर के कर्मचारियों की तारीफ भी की थी। बताया कि उनकी वहां कुछ कूल कर्मचारियों से मुलाकात हुई। सूत्रों के अनुसार एलन मस्क ने बुधवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इंक. के कर्मचारियों को बताया था कि कंपनी का अधिग्रहण करने के बाद कंपनी के 75 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने की उनकी कोई योजना नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आपको बता दें कि अमेरिका की डेलावेयर कोर्ट ने एलन मस्क और ट्विटर की कानूनी लड़ाई पर कुछ समय के लिए विराम लगाते हुए ट्विटर खरीद की डील को पूरा करने के लिए एलन मस्क को 28 अक्टूबर 2022 शाम पांच बजे तक का समय दिया था। इसके बाद टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनी के मालिक एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर इंक को खरीदने के लिए फिर से एक्टिव हो गए थे और उन्होंने इस डील को अब पूरा कर लिया है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



