Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 22, 2024

किसान सभा आसनमंडल के अमर बहादुर बने अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को चुना महासचिव

1 min read

देहरादून में किसान सभा आसनमंडल का क्षेत्रीय सम्मेलन यहां भुढ्ढी चौक स्थित दून वैडिंग प्वाईंट में आयोजित किया गया। सम्मेलन में क्षेत्र के लगभग 18 गांवों के 102 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। सम्मेलन का उद्घाटन कारबारी की ग्राम प्रधान एवं किसान सभा की नेता माला गुरूंग ने झंडारोहण कर किया। साथ ही शहीदों के सम्मान में मौन रखा गया और शहीदवेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सम्मेलन के उद्घाटन के मौके पर जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि किसानों ने जनता के सवालों को लेकर लम्बा संघर्ष किया। अनेक शहादतें दी हैं। किसानों कै अपने संघर्ष को निर्णायक मुकाम तक पहुंचाना होगा। सहसपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख एवं किसान नेता ने सम्मेलन की रिपोर्ट पेश की। जिस पर 17 प्रतिनिधियों ने हिस्सेदारी की। प्रतिनिधियों ने जनहित में किसान सभा को मजबूत करने की सलाह दी। सम्मेलन में आसनमंडल के कार्यकारिणी के चुनाव में अमर बहादुर को अध्यक्ष और प्रदीप कुमार को महासचिव चुना गया। साथ ही उपाध्यक्ष उषा देवी, कोषाध्यक्ष सुधा देवली, संयुक्त मंत्री होम बहादुर राणा के अलावा कार्यकारिणी सदस्य चुने गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पारित किए गए ये प्रस्ताव
सम्मेलन में फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य, सभी गरीब एवं खेतिहर मजदूरों की ऋण माफी, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सम्मानजनक पेशन, मनरेगा का दायरा शहरों तक बढाने के साथ 200दिन का काम तथा मजदूरी 600 रूपये करना, बढ़ती महगाई पर रोक लगाने, पेट्रोस, गैस के दाम कम करने, भूमिहीनों को भूमि तथा ग्रामीण भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक देना, बाढ़ से सुरक्षा, सभी आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता, जंगली जानवारों से फसलों की सुरक्षा, भर्तियों में घोटाले की सीबीआइ जांच, ग्रामीण क्षेत्र में टूटी सड़कों एवं पुलियाओं का निर्माण करना, धान की फसलों पर कीड़े के कारण किसानों की श्रृणमाफी एवं मुआवजे की व्यवस्था करना, पशुओं की बीमारी को मद्देनजर निशुल्क वैक्सीन की व्यवस्था, अल्पसंख्यक समुदाय, कमजोर तबकों महिलाओं पर हो रहे हमलों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किये गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं में किसान सभा प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सजवाण, कोषाध्यक्ष शिपप्रसाद देवली, जिला महामन्त्री कमरूद्दीन, उपाध्यक्ष याकूब अली ने विचार रखे। सम्मेलन को ज्ञान विज्ञान समिति के कमलेश खन्तवाल ने शुभकामनाएं दी।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *