Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

July 15, 2025

घर घर शौचालय को गुलदार ने चिढ़ाया मुंह, सात साल के बच्चे जबड़े में जकड़ा, ताऊ ने बचाई जान

कितना प्रचार कर लिया कि घर घर शौचालय। इसे लेकर फिल्म भी बनी, लेकिन हकीकत कुछ अलग है। उत्तराखंड में गुलदार ने ही घर घर शौचालय के नारे को मुंह चिढ़ा दिया। पौड़ी जिले के विकासखंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर पो बाडियूं के निवासी मोहन सिंह के बेटे कार्तिक कुमार पर गुलदार ने आज शनिवार यानि कि 21 सितंबर की सुबह सात बजे  हमला कर दिया। उसे गुलदार ने जबड़े में जकड़ लिया। गनीमत रही कि बच्चे के ताऊ ने गुलदार को देख लिया। बच्चे के ताऊ कुलदीप ने साहस दिखाया और गुलदार के कब्जे से बच्चे को छुड़ाने के हर संभव प्रयास किए। आखिरकार उन्होंने गुलदार के  जबड़े से कार्तिक को छुड़ा दिया। घायल बच्चे कार्तिक को राजकीय संयुक्त चिकित्सालय सतपुली में प्राथमिक उपचार देने के बाद एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

घर घर शौचालय की पोल यहां खुलती है, जब पता चलता है कि शनिवार सुबह कार्तिक और उसकी छोटी बहन चार वर्षीय माही शौचालय गये थे। तभी गुलदार ने अचानक कार्तिक पर हमला कर दिया। पिता मोहन सिंह अपनी दैनिक दिनचर्या से मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। वह घर पर नहीं थे। मोहन सिंह का शौचालय नहीं है। ऐसे में घर के सदस्य शौच के लिए घर से बाहर जाते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कार्तिक पर गुलदार ने हमला किया तो तभी उसके ताऊ ने किसी तरह बच्चे को गुलदार के कब्जे से छुड़ा दिया। कार्तिक की हालत गंभीर बताई जा रही है। गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पिंजरा लगाकर पकड़ने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का आरोप है कि वन विभाग गुलदार को पकड़ कर एक जगह से दूसरी जगह छोड़ देते हैं, जिससे गुलदार जगह-जगह आत्मघाती हमला कर देते हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

SLEPENIE VĀRDI 'LION' UN 'SPIRIT': MAZGA LAIKĀ Mīkla, kas iepriecina ģēnijus: jums 21 sekundē jāatrod Ģeniāla mīkla: atradi savu bērna īsto tēvu 5 sekunžu Robots sasnieg pasaules rekordu, saliekot Burvīga optiskā ilūzija: vārdu "burgeris" atrast 6 IQ tests: vai esat