केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी पर गोवा में गैरकानूनी बार चलाने का आरोप, मंत्री ने किया पलटवार, बोलीं-कोर्ट में देखूंगी

वकील का दावा
शिकायत दर्ज कराने वाले गोवा के वकील आयर्स रॉड्रिक्स ने स्मृति ईरानी के जवाब पर कहा कि पूरी दुनिया जानती है कि ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ का प्रबंधन और संचालन केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार की ओर से गोवा के असगाओ गांव के भोउटा वड्डो में किया जाता है। इस को लेकर पर्याप्त सबूत हैं। उन्होंने कहा कि बार एंड रेस्टोरेंट को एक्साइज कमिश्नर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लिहाजा 29 जुलाई को होने वाली सुनवाई में पता चल जाएगा कि कौन इसका मालिक है। रॉड्रिक्स ने कहा कि ये खुलासा हुआ है कि स्मृति ईरानी के परिवार के पास गोवा में अन्य प्रमुख संपत्तियां भी हैं। इस सबकी जांच कानून प्रवर्तन अधिकारियों की ओर से की जानी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पीएम मोदी से की गुजारिश
विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी से गुजारिश की कि वो केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री को बर्खास्त करें। हालांकि, स्मृति ईरानी की बेटी की ओर से इन आरोपों को पहले ही खारिज कर दिया गया है। केंद्रीय मंत्री की पुत्री के वकील कीरत नागरा ने कहा कि उनकी मुवक्किल ‘सिली सोल्स’ नामक रेस्तरां की न तो मालकिन हैं और न ही इसका संचालन करती हैं। उन्हें कोई कारण बताओ नोटिस भी नहीं जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस पर बरसीं स्मृति, कोर्ट में मांगूंगी जवाब
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं राहुल गांधी को 2024 में अमेठी लोकसभा सीट से फिर से चुनाव लड़ने की चुनौती देती हूं। वादा करती हूं कि वह फिर से हारेंगे। अमेठी से भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं कानून की अदालत, जनता की अदालत में जवाब मांगूंगी। केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस के उन आरोपों पर कहा कि उनकी बेटी अवैध बार का संचालन कर रही है। उन्होंने कहा कि मेरी बेटी की गलती यह है कि उसकी मां ने सोनिया और राहुल गांधी की ओर से 5000 करोड़ रुपये की लूट पर संवाददाता सम्मेलन किया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कांग्रेस ने दिखाए कागजात, किया ये दावा
कांग्रेस ने एक कागजात जारी करते हुए दावा किया कि आबकारी विभाग की ओर से स्मृति ईरानी की पुत्री को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। साथ ही दावा किया कि जिस अधिकारी ने नोटिस दिया था उसका कथित तौर पर तबादला किया जा रहा है। कांग्रेस के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के परिवार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। गोवा में उनकी बेटी द्वारा चलाए जा रहे रेस्टोरेंट पर शराब परोसने के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करवाने का आरोप लगा है। यह कोई सूत्रों के हवाले से अथवा एजेंसियों द्वारा राजनीतिक प्रतिशोध लेने के लिए लगाया गया आरोप नहीं है, बल्कि सूचना का अधिकार (आरटीआई) के तहत प्राप्त जानकारी में खुलासा हुआ है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फर्जी दस्तावेज देकर जारी कराए लाइसेंस
पवन खेड़ा ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बेटी ने अपने ‘सिली सोल्स कैफे एंड बार’ के लिए फर्जी दस्तावेज देकर बार लाइसेंस जारी करवाए। कांग्रेस नेता के अनुसार, 22 जून 2022 को लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए जिस ‘एंथनी डीगामा’ के नाम से आवेदन किया गया, जबकि उनकी पिछले साल मई में ही मौत हो चुकी है। एंथनी के आधार कार्ड से पता चला है कि वे मुंबई के विले पार्ले के निवासी थे। आरटीआई के तहत सूचना मांगने वाले वकील को इनका मृत्यु प्रमाण-पत्र भी मिला है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल पर हमले को लेकर दिया ये जवाब
खेड़ा ने दावा किया, ‘दस्तावेजों से यह भी पता चला है कि बार लाइसेंस के लिए आवश्यक रेस्तरां लाइसेंस के बिना ही बार लाइसेंस जारी किए गए। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि तत्काल प्रभाव से श्रीमती स्मृति जूबिन ईरानी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए। राहुल गांधी पर ईरानी के हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में खेड़ा ने कहा कि समाचार पत्र चलाने जैसे अच्छे काम की तुलना गोवा में गैर-कानूनी बार चलाने से कतई नहीं की जा सकती। उन्होंने पूछा कि क्या यह सब उनकी (ईरानी की) जानकारी के बिना हो रहा था और क्या लाइसेंस बिना उनके प्रभाव के मिल गया होगा? उन्होंने आरोप लगाया कि रेस्तरां तक मीडिया की पहुंच न होने देने के लिए गोवा में इसके चारों ओर निजी सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। उन्होंने पूछा कि हम आपसे जानने चाहते हैं कि यह सब किसके प्रभाव से किया जा रहा है? इस गैर-कानूनी कार्य के पीछे कौन है?
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।