एयरफोर्स में अग्निवीर के लिए चार दिन में 94 हजार से अधिक आवेदन, जानिए आवेदन की प्रक्रिया
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती के लिए हजारों युवा सामने आए हैं। भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसे अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के 4 दिन के अंदर 94281 आवेदन मिले हैं।
अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना में अग्निवीर के तौर पर भर्ती के लिए हजारों युवा सामने आए हैं। भारतीय वायुसेना का कहना है कि उसे अग्निपथ भर्ती स्कीम के तहत पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के 4 दिन के अंदर 94281 आवेदन मिले हैं। योजना की घोषणा 14 जून को की गई थी। योजना की घोषणा के बाद इसके खिलाफ कई राज्यों में करीब एक हफ्ते तक हिंसक प्रदर्शन हुए थे। कई विपक्षी दल इसे वापस लेने की मांग कर रहे हैं। वहीं, देश में बढ़ती बेरोजगारी की स्थिति ये है कि अल्प समय से लिए भी सेना में भर्ती होने के लिए काफी संख्या में युवा आवेदन कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ए. भारत भूषण बाबू ने ट्विटर पर लिखा, सोमवार को सुबह 10:30 बजे तक कुल 94,281 लोगों ने अग्निवीर वायु के लिए आवेदन किया है।वायुसेना को योजना के तहत रविवार तक 56,960 आवेदन मिले थे. सरकार ने कहा है कि योजना के तहत साढ़े 17 से 21 साल की उम्र के बीच के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सेना में शामिल किया जाएगा और उनमें से 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा में शामिल किया जाएगा।
एयरफोर्स में भर्ती प्रक्रिया आरंभ
अग्निपथ स्किम के तहत एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती का प्रोसेस शुरू हो गया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुक्रवार 24 जून से शुरू कर दी गई है। किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या बोर्ड से 12वीं पास करने वाले उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इन पदों के लिए वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने साइंस से 12वीं की परीक्षा पास नहीं की है। यानी आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। फॉर्म भरने से पहले सभी आवेदकों को अपने सभी डॉक्यूमेंट्स को सावधानी पूर्वक स्कैन करके रख लेना चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in पर जाएं.
इस पेज पर Agniveer Vayu के विकल्प को चुनें।
नये पेज पर रजिस्ट्रेशन करें।
विवरण दर्ज करें और नया आईडी पासवर्ड जनरेट करें।
नये आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें
जरूरी तारीखें
नोटिफिकेशन 20 जून 2022 को हुआ जारी
आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू
आवेदन की आखिरी तारीख : 5 जुलाई 2022
परीक्षा की तारीख : 24 जुलाई 2022 से शुरू
प्रोविजनल मेरिट लिस्ट : 1 दिसंबर 2022
चयन प्रक्रिया
ऑनलाइन लिखित परीक्षा
फिजिकल टेस्ट (PFT)
मेडिकल टेस्ट
योग्यता
जो छात्र 12वीं में मैथ्स, फिजिक्स और अंग्रेजी से पढ़ें हैं, वह आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा किसी भी पोलिटेक्निक इंस्टीट्यूट से 3 साल का इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कोर्स करने वाले भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को बता दें कि दो साल का वोकेशनल कोर्स, जिसमें फिजिक्स और मैथ्स नहीं हैं, ऐसे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।





