पति से विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी, सुलह के लिए पहुंचा पति, हवा में किए दो फायर, फिर खुद को किया कमरे में बंद

पति से विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी से सुलह को लेकर पति ससुराल पहुंचा और बात नहीं बनी तो उसने तमंचे से दो हवाई फायर कर दिए। इससे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद युवक ने खुद को कमरे में बंद कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। उस पर शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
घटना उत्तराखंड के देहरादून जिले में ऋषिकेश के श्यामपुर क्षेत्र में रुसा फार्म की है। पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। पत्नी ने कोर्ट में पति के खिलाफ तलाक और खर्चे के लिए केस किया हुआ है। बनखंडी बुधवार की दोपहर ऋषिकेश निवासी पति सुलह के लिए अपनी पत्नी से मिलने गया था। जहां दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। युवक ने अपने साथ लाया तमंचा निकाला, उससे दो हवाई फायर किए। जिसके बाद युवक ने वहीं पर अपने आप को एक कमरे में बंद कर लिया।
फायर की आवाज सुन मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को कमरे से बाहर निकाला। उसके कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस के खोखे बरामद किए गए हैं। श्यामपुर पुलिस के मुताबिक, बनखंडी ऋषिकेश निवासी अजय शाह का विवाह चार वर्ष पूर्व इस युवती से हुआ था। इनकी एक संतान भी है। दोनों के बीच विवाद चल रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।