उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को बीजेपी हाईकमान ने किया दिल्ली तलब, सुबह हुए रवाना
उत्तराखंड में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तुरंत दिल्ली तलब किया है। सूत्र बताते हैं कि वह दिल्ली के लिए आज सुबह रवाना हो गए हैं।

हरिद्वार से सांसद निशंक केंद्र में शिक्षा मंत्री भी रहे। कोरोना के दौरान स्वास्थ्य खराब होने के कारण उनसे ये जिम्मेदारी वापस ले ली गई थी। अब चर्चा ये है कि हो सकता है उन्हें फिर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है। वहीं, चुनाव के बाद बीजेपी के कई नेताओं के जिस तरह से अपनी ही पार्टी नेताओं के खिलाफ बयान आ रहे हैं, निशंक को तलब किया जाना इससे जोड़कर भी देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि फीडबैक लेने के उद्देश्य से भी उन्हें बुलाया जा सकता है।
हाल ही में भाजपा से वर्ष 2009 में हरिद्वार सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ चुके महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने भी अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर पार्टी के जिम्मेदार लोगों पर ही आरोप लगा दिए। आरोप है कि इस बार चुनाव में कुप्रबंधन की वजह से कुछ जगह परिणाम आशा के विपरीत भी आ सकते हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखे पत्र में महामंडेलश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में प्रदेश स्तर पर कोई जिम्मेदार एवं गंभीर व्यक्ति नहीं था, जो चुनाव प्रबंधन की रूपरेखा ठीक से बना सके।
इन नेताओं ने भी लगाए थे आरोप
चुनावों के बाद बीजेपी के प्रत्याशियों के तीखे तेवर सामने आने लगे हैं। मतदान के बाद ही लक्सर से विधायक संजय गुप्ता ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पर तीखा हमला बोला। साथ ही उन्हें पार्टी से निकालने की बात तक कह दी है। उसके बाद एक-एक करके बीजेपी के अंदर प्रत्याशियों के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं। काशीपुर से हरभजन सिंह चीमा ने भी भितरघात करने का आरोप लगाया तो वहीं चम्पावत से कैलाश गहतोड़ी ने भी खुलकर कार्यकर्ताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।