कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने मां गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा में किए दर्शन, कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक
विधानसभा चुनाव में गंगोत्री से कांग्रेस के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने मतदान के दूसरे दिन आज माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव पहुंचकर जीत का आशीर्वाद लिया।
विधानसभा चुनाव में गंगोत्री से कांग्रेस के प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने मतदान के दूसरे दिन आज माँ गंगा के शीतकालीन प्रवास मुखवा गांव पहुंचकर जीत का आशीर्वाद लिया। यहां उन्होंने माँ गंगा, समेश्वर महाराज व नरसिंह देवता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। साथ ही क्षेत्र की सुख, समृद्धि की कामना की। इसके उपरांत उन्होंने उपला टकनौर क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात कर चुनाव में भरपूर समर्थन के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर उनके साथ नगरपालिका चेयरमैन रमेश सेमवाल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं कांग्रेसजन मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठक
कांग्रेस प्रत्याशी विजयपाल सजवाण ने आज चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात कार्यकर्ताओं व पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर अलग अलग बूथों से आ रहे चुनावी रुझानों पर चर्चा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बूथवार आए रुझानों से स्पष्ट है कि गंगोत्री की सीट कांग्रेस भारी बहुमत से जीतने जा रही है। इस दौरान उनके आवास पर दूरदराज क्षेत्रों से आये ग्रामीणों ने भी उनसे मुलाकात कर जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी।





