उत्तराखंड बोर्डः रिजल्ट घोषित, 10वीं में 99.09 और 12वीं में 99.56 फीसद विद्यार्थी सफल, यहां देखें अपना परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज शनिवार यानी 31 जुलाई को घोषित कर दिया गया। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने बोर्ड सभागार में पूर्वाह्न करीब सवा ग्यारह बजे रिजल्ट घोषित किया। आप परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in व uarisult.nic.in पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकते हो।
प्रदेश में हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 99.33 प्रतिशत बालक व 99.8 प्रतिशत बालिकाएं सफल रही। इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे। बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.4 प्रतिशत व बालिकाओं का 99.79 प्रतिशत रहा।
शिक्षा मंत्री ने परिणाम घोषित करते हुए कहा कि कोरोना जैसी महामारी में बोर्ड की टीम ने बहुत मेहनत व ईमानदारी से काम किया है। बोर्ड की टीम को शुभकामना दी। बता दें कि हाईस्कूल में इस बार 148350 व इंटरमीडिएट में 122198 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। कोरोना संक्रमण के कारण इस बार हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित नहीं हुई थी।
इस बार उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की दसवीं का रिजल्ट कक्षा नौ, 12 वीं का रिजल्ट कक्षा दस, 11 व 12वीं के आतंरिक प्राप्ताकों के आधार पर तैयार किया गया है। रिजल्ट तैयार करने के लिए प्रत्येक विद्यालयों से छात्रों के आतंरिक परीक्षा के प्राप्तांक मंगाए गए। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि रिजल्ट घोषित करने की सारी तैयारी पूरी की जा चुकी है। रिजल्ट की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय समेत माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी तथा बोर्ड कार्यालय के अधिकारी मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।