छह लाख रुपये की स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, दो महिला सहित तीन शराब तस्कर पकड़े
देहरादून पुलिस ने शराब और स्मैक के खिलाफ अभियान चलाते हुए छह तस्करों को गिरफ्तार किया। इनमें तीन तस्करों से छह लाख रुपये की कीमत की स्मैक बरामद की गई। वहीं, दो महिला सहित तीन तस्कर भी गिरफ्तार किए। सारे मामले अलग-अलग थानों के हैं।
सहसपुर पुलिस ने 73 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को पकड़ा। थाना गेट क्षेत्र में तलाश के दौरान तीन तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके कबप्जे से 73 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस स्मैक की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई गई है। पुलिस के मुताबिक इसमें इनायत पुत्र असगर निवासी फतेहपुर ग्रांट मेन रोड थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश से 21 ग्राम, सदाकत पुत्र असगर निवासी फतेहपुर ग्रांट मेन रोड थाना मिर्जापुर सहारनपुर उत्तर प्रदेश से 21 ग्राम, साहिल पुत्र नसीम निवासी बड़ा रामपुर थाना सहसपुर देहरादून से 31 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सहारनपुर के मिर्जापुर से राशिद नामक व्यक्ति से स्मैक लाए थे। देहरादून में पढ़ने वाले छात्रों एवं फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों को बेचने जा रहे थे।
शराब के साथ दो महिला सहित तीन गिरफ्तार
प्रेमनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान नन्दा की चौकी के पास एक महिला मुकेशो देवी पत्नी विनोद निवासी झुग्गी झोपडी, नन्दा की चौकी, देहरादून के कब्जे से 60 पव्वे देसी जाफरान अवैध शराब बरामद की। वहीं, नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने पवन मिश्रा को 50 पव्वे देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया। विकासनगर पुलिस ने 5 लीटर कच्ची शराब की तस्करी करते हुए एक महिला शराब तस्कर गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक कुंजा क्षेत्र से कुसुम पत्नी स्वर्गीय बहादुर निवासी ग्राम कुंजा विकास नगर थाना विकास नगर को 5 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।