क्रिकेटः सीएओएच करेगी अम्पायरिंग और स्कोरिंग वर्कशाप का आयोजन, ऐसे करें आवेदन

क्रिकेट में रूचि रखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यदि वे अम्पायरिंग व स्कोरिंग के गुर सिखना चाहते हैं तो उनके समक्ष एक बेहतर मौका है। उन्होंने इसके लिए आवेदन करना होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार जल्द ही अम्पायरिंग व स्कोरिंग वर्कशॉप का आयोजन करने जा रही है। वर्कशॉप में जनपद के सभी ब्लॉक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं।
एसोसिएशन के अध्यक्ष नीरज कुमार व सचिव इंद्रमोहन बड़थ्वाल ने बताया कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के निर्देश पर आयोजित की जा रही वर्कशॉप में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को सात फरवरी तक बायोडाटा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ हरिद्वार की ईमेल आईडी-cricketassociation.haridwar@gmail.com पर भेजना होगा। या फिर वे मोबाईल नंबर 9758519200, 8171512363 पर व्हाट्सअप कर सकते हैं। इसके बाद सभी आवेदकों के बायोडॉटा को स्क्रूटनी करने बाद चयनित खिलाड़ियों के नाम वर्कशाप के लिए भेजे जाएंगे। ये वर्कशॉप सीएयू और बीसीसीआइ के दिशा निर्देशों के अनुरूप लगाई जाएगी।