सफाई कर्मचारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार से की मुलाकात, सौंपा मांग पत्र

राजकीय दून मेडिकल कालेज दून चिकित्सालय में कार्यरत 108 सफाई कर्मचारियों को उपनल के माध्यम से ही सेवा विस्तार दिये जाने की मांग की गई है। इस संबंध में राजपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक राजकुमार ने चेताते हुए कहा है कि शीघ्र ही ऐसा नहीं किया गया तो अधिकारियों का घेराव व आंदोलन किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पूर्व विधायक राजकुमार के कैम्प कार्यालय में सफाई कर्मचारी पहुंचे और उन्होने अपनी समस्या से संबंधित मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर राजकुमार ने कहा कि जल्द ही स्वास्थ्य सचिव एवं महानिदेशक से मुलाकात की जायेगी। सफाईकर्मियों को उनको उनका हक दिलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में इन सफाई कर्मचारियों ने बेहतर सेवायें दी। यह सभी उपनल के माध्यम से पन्द्रह से बीस वर्षों से कार्य कर रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अब मेडिकल कॉलेज प्रशासन सफाई व्यवस्था को ठेकेदारी प्रथा पर देने जा रहा है। इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जायेगा। उन्होंने यहा भी कहा कि सफाई कर्मचारियों का उपनलकी बजाय यदि अन्य एजेंसी से सेवा विस्तार होतो है, तो संगठन को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी दून के डिककल कालेज प्रशासन की होगी। इस अवसर पर सफाई कर्मचारियों ने पूर्व विधायक राजकुमार उनकी मांग पर सरकार पर दवाब बनाने और उपनल के माध्यम से ही सेवा विस्तार किये जाने की मांग की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पूर्व विधायक से मिलने वालों में पूजा देवी, संध्या, कमलेश, प्रियंका, पूनम, गुड्डी, शारदा, रेखा, रमिता, हरिओम, विकास, अनुज, रजनी, रवि, संदीप, दीपा, सतीश, कपिल सहित अनेक सफाई कर्मचारी शामिल रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।