एसआरएचयू में हिमोत्सव 2025 का समापन, राहुल व सोनाली चुने गये बेस्ट एथलीट

देहरादून के डोईवाला स्थित स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) जॉलीग्रांट में तीन दिवसीय स्थापना दिवस समारोह ‘हिमोत्सव-2024’ का समापन हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एकेडमिक लिटरेरी व डिप्लोमा अवार्ड से सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बुधवार को आदिकैलाश सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभिन्न श्रेणियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफल होने पर कभी भी अहंकार की भावना अपने मन में न आने दे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में आज का युवा सक्षम है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से नशे से दूरी और निरंतर प्रगति करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत में रोगियों का ईलाज करने में हिमालयन हॉस्पिटल अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने एसआरएचयू को नैक से ए प्लस ग्रेड मिलने पर सभी को बधाई दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि बीते वर्षों में एसआरएचयू ने कामयाबियों की नई इबारत लिखी है लेकिन हमें यहां रूकना नहीं है। शिक्षण व स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ ही स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय स्वरोजगार के क्षेत्र में भी काम कर रही है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतरता बनाये रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी के राहुल नेगी (छात्र वर्ग) व नर्सिंग कॉलेज की सोनाली नेगी (छात्रा वर्ग) को बेस्ट एथलीट चुना गया। इसके अतिरिक्त करीब 118 को एकेडमिक अवॉर्ड, 24 छात्र-छात्राओं को डिप्लोमा, 55 छात्र-छात्राओं को लिटरेरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महानिदेशक शैक्षणिक विकास डॉ. विजेन्द्र चौहान सहित विभिन्न कॉलेजों के प्रिंसिपल व स्टाफ मौजूद रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।