एक बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा तो मिल गई चोरी की कुल 12 बाइक
देहरादून में पटेलनगर कोतवाली ने चेकिंग के दौरान पुलिस की नजर से बचकर भाग रहे एक बाइक सवार को पकड़ा तो उसकी निशानदेही पर चोरी की कुल 12 बाइक बरामद कर ली गई। इस मामले में उसके सहयोगी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसे वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
पटेलनगर पुलिस के मुताबिक गत12 जनवरी रात करीब साढ़े दस बजे की बाम्बे बाग तिराहा भंडारी बाग पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान सहारनपुर रोड की तरफ से एक बाइक आती नजर आई। बाइक सवार को रोकने का इशारा किया तो वह स्पीड तेज कर भागने का प्रयास करने लगा। उसे कुछ दूर पीछा करने के बाद पकड़ लिया गया।
पूछताछ पर वह बाइक के कागजात नहीं दिखा सका। सख्ती से पूछने पर उसे बताया कि उक्त मोटर साईकिल चोरी की है। इसे पटेलनगर स्थित इन्फील्ड बुलट मोटर साईकिल के शो रूम के बाहर से चुराया था। आज वह इसे लेकर अपने घर हरिद्वार जिले के नागला इमरती गांव जा रहा था।
उसने ये भी पुलिस को बताया कि उसने और भी चोरी की बाइक अपने घर पर खड़ी कर रखी हैं। उस युवक ने अपना नाम मुज्जमिल पुत्र शकील निवासी गाँव नगला इमरती थाना सिविल लाईन रूडकी जनपद हरिद्वार बताया। साथ ही उसने बताया कि अब तक वह 12 बाइक चोरी कर चुका है। इनमें से कुछ अपने घर और कुछ अपने साथी अमजद पुत्र अजमल निवासी गांव लंढौरा कस्बा, थाना मंगलौर, जनपद हरिद्वार के घर पर खडा किया है।
बरामद की कुल 12 बाइक
पुलिस ने हरिद्वार जिले में आरोपी के घर से छह बाइक बरामद की। साथ ही उसके अमजद पुत्र अजमल को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से पांच बाइक बरामद की। 05 अन्य मोटर साईकिल बरामद किया गया। इस तरह पुलिस ने एक बाइक चेकिंग के दौरान पकड़ी और 11 बाइक आरोपियों के घर से बरामद की।
स्पलेंडर की ज्यादा मांग, इसलिए इसे ही करता है चोरी
उसने बताया कि वह स्पलेंडर बाइक ही चोरी करता है। इसकी डिमांड ज्यादा है। इसका लॉक भी आसानी से खुल जाता है। इसके लिए उसने मास्टर चाबियां बना रखी हैं।
कमाने वाले परिवार में एकमात्र सदस्य, कर रहे थे चोरी
अमजद ने बताया कि चोरी की बाइक दोनों मिलकर एकत्र कर रहे थे। दोनो ही अपने परिवार के कमाने वाले एकमात्र सदस्य हैं। बडा परिवार होने के कारण उनकी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं चल रही थी। इस कारण उक्त मोटर साईकिलों को बेचकर इनसे मिलने वाले पैसो को आधा-आधा बांटने की योजना बनाई हुयी थी।
बरामद बाइक में पांच की रिपोर्ट देहरादून में दर्ज
पुलिस के मुताबिक दोनो अभियुक्तों से बरामद मोटर साइकिलों में से 02 मोटर साइकिलों के संबंध मे थाना पटेलनगर तथा 03 मोटर साइकिलों के संबंध में थाना कोतवाली नगर में वाहन चोरी का अभियोग पंजीकृत है। अन्य मोटर साईकिलो के सम्बन्ध में जनपद के सभी थानों व अन्य जनपदों से जानकारी की जा रही हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।