हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में प्रेस क्लब सदस्यों के लिए इलाज में 50 प्रतिशत की छूट, फ्री हेल्थ चेकअप

उत्तरांचल प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह कंडारी के नेतृत्व में स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय जौलीग्रांट के कुलाधिपति डॉ. विजय धस्माना से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर क्लब की स्मारिका उन्हें भेंट की गई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक के दौरान प्रेस क्लब सदस्यों के स्वास्थ्य लाभ को लेकर विचार विमर्श हुआ और प्रेस क्लब अध्यक्ष ने उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों को हिमालयन अस्पताल में चिकित्सा के दौरान रियायत देने की बात कही। डॉ. धस्माना ने कहा कि स्वामी राम अस्पताल में उत्तरांचल प्रेस क्लब के सदस्यों को इलाज में 50 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब सदस्यों के लिए फुल बॉडी हेल्थ चेकअप बिल्कुल निःशुल्क कराया जाएगा। डॉ. धस्माना ने इस संबंध में जल्द ही विस्तार से चर्चा कर प्रेस क्लब और हिमालय अस्पताल के बीच सेवा शर्तें ताई करने की बात कही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने सुझाव दिया है कि प्रेस क्लब प्रतिदिन 10 प्रेस क्लब सदस्यों को हिमालयन अस्पताल में भेजेगा और अस्पताल में उनका निःशुल्क सभी तरह का परीक्षण किया जाएगा। डॉक्टर धस्माना ने कहा कि प्रेस क्लब अपने सदस्यों की सूची अस्पताल प्रशासन को भिजवाएगा और सूची के आधार पर ही जिस सदस्य के पास वैध प्रेस क्लब पहचान पत्र होगा, उसका निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
यह पहल न केवल पत्रकारों की स्वास्थ्य सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि मीडिया कर्मियों के प्रति स्वामी राम संस्थान की संवेदनशीलता और सहयोग है। डॉ. धस्माना ने वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय विकास धूलिया के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब की तरफ से स्वर्गीय विकास के परिजनों की मदद के लिए जो भी कहा जाएगा, उसे वह पूरा करेंगे। इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुलोचना पयाल, कोषाध्यक्ष अनिल चन्दोला और सम्प्रेक्षक शिवेश शर्मा भी उपस्थित रहे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।