श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर 103 लोगों ने किया रक्तदान, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने दिए प्रशस्तिपत्र

इस दौरान उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने रक्तदाताओं को प्रशस्तिपत्र दे कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ी कोई मानवता सेवा नहीं है। इस पुनीत कार्य से हम किसी को नया जीवन देते हैं। युवा पीढ़ी को ऐसे कार्यों के लिए प्रेरित किया जाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी हिन्दु मुस्लिम एकता के भारी समर्थक थे। आज हम सबको श्री गुरु नानक देव जी के बताये हुए मार्ग में चलने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कांग्रेस की मीडिया प्रभारी गरिमा दासौनी, मीडिया पैनलिस्ट शीशपाल बिष्ट ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का एवं वहां मौजूद विशेषज्ञ डॉक्टरों तथा यूनाइटेड सिख फेडरेशन के वॉलिंटियर्स का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मोहित चावला, हरेंद्र सिंह अमन, सिमरनजीत सिंह अन्य लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।