उत्तराखंड के 252 मंडलों में 2520 किलोमीटर दोडेगा युवा मोर्चा
इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने कहा की आज हमारे लिए बहुत ही गर्व और हर्ष का दिन है कि हम अपने देश की आज़ादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस 15 अगस्त को हम अमृत महोत्सव के रूप में मनायंगे। राष्ट्रीय नेतृत्व की ओर से आवाहन किया गया है कि हर जिले को 75 किलो मीटर की दौड़ लगानी है। उन्होंने कहा प्रदेश के 252 मंडलों में दौड़ की होगी और प्रत्येक मंडल में 10 किलोमीटर की दौड़ होगी। उन्होंने कहा इस जिस से पूरे प्रदेश में युवा मोर्चा 2520 किलोमीटर दोडेगा। उन्होंने कहा दौड़ के शुभारंभ में सभी प्रतिभागी और कार्यकर्ता एक साथ राष्ट्रगान करेंगे। दौड़ के समापन में पूर्व सैनिक, स्पोर्ट्स के खिलाड़ी को भी सम्मानित किया जाएगा।
इस दौड़ में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट के छात्र-छात्राओं को भी युवा मोर्चा द्वारा सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि यह दौड़ युवाओं में राष्ट्र के प्रति नई उर्जा नई सोच और एक प्रेरणा के साथ अपने स्वतंत्रा सेनानियों के प्रति आदर्श जागृत करने के लिए भी रखी गई है। कुलदीप ने कहा कि जिस प्रकार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के लिए फिट इंडिया प्रोग्राम को जन जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। उसी के मद्देनजर इस दौड़ के माध्यम से भी युवाओं को फिट रहने के लिए भी संदेश दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में हमने दो नारे दिये हैं लोकल फ़ॉर वोकल के माध्यम से स्थानीय वस्तुओं के बारे में लोगों के बीच में इस दौड़ से जागृत किया जाएगा। दूसरा नारा आत्मनिर्भर भारत के प्रति राष्ट्रवाद की भावना के साथ जोड़ना है। कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निर्माण से लेकर आज तक राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हर परिस्थिति में कार्य करते रहे हैं चाहे वह आपातकाल हो, कहीं आपदा आई हो किसी भी संकट से निपटने के लिए हम खड़े रहे हैं जबकि दूसरे विपक्षी दल अपने परिवार या अपने को मजबूत करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा पुरे देश के 2520 मंडलों में एक साथ भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा राष्टीय गान गया जायेगा जो की अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा।
भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हरजीत सिंह ने कहा की यह दौड़ युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करेगी। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवादी संगठन है और राष्ट्रवाद के विचारों पर ही कार्यकर्ता समाज की सेवा करता है और राष्ट्रवाद की विचारधारा को हमेशा मजबूत करता आया है। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज पटवाल, कार्यालय प्रभारी संजीव चौहान आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।