Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

November 14, 2024

भर्ती परीक्षाओं में घोटालों को लेकर युवा कर रहे आंदोलन, बीजेपी कांग्रेस पर कर रही पलटवार

उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं में बार बार पेपर लीक की घटनाएं सामने आने पर उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के सब्र का बांध टूट चुका है। प्रदेशभर के युवा सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं। नौ फरवरी को देहरादून में गांधी पार्क के सामने जुटे हजारों युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था। इसके बाद दस फरवरी को भी प्रदेशभर में प्रदर्शन किए गए। कई शहरों में धारा 144 लागू होने के बावजूद देहरादून कलेक्ट्रेट में हजारों युवा जुटे और प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों को विपक्षी दल भी समर्थन कर रहा है। वहीं, बीजेपी सिर्फ कांग्रेस पर ही हमला करती नजर आ रही है। बीजेपी दो नेताओं ने युवाओं के आंदोलन को लेकर बयान जारी किए। इनमें सिर्फ कांग्रेस ही उनका लक्ष्य रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

भ्रष्टाचार फैलाने वाले अब कर रहे युवाओं के साथ सहानुभूति का नाटक: चौहान
उत्तराखंड भाजपा ने कहा कि युवाओं के आंदोलन मे कांग्रेस पूरी तरह से बेनकाब हो गयी है और पहले भर्ती घपलों को अंजाम देने के बाद अब युवाओं के हक की नौटंकी कर रही है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि युवाओं को भड़काकर उसे अराजक रूप देने के लिए कांग्रेस सरासर जिम्मेदार है। उसका चेहरा पूरी तरह से सामने आ गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने कहा कि पहले भर्ती घोटालों को अंजाम देकर जब जबाबदेही की नौबत सामने आई तो कांग्रेस युवाओं के साथ हमदर्दी की नौटंकी करने लगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का मकसद युवाओं के साथ खड़ा होना नही, बल्कि वह इसे अवसर के रूप मे इस्तेमाल करना चाहती है। एक और वह भ्रष्टाचार की जांच कर आरोपियों पर कार्यवाही की बात करती है तो दूसरी ओर आरोपियों के साथ ही धरने पर बैठकर सहानुभूति ढूंढती है। वहीं समय पर परीक्षाओं के आयोजन को लेकर सवाल उठाती है तो दूसरी और परीक्षा कैलेंडर का विरोध करती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

चौहान ने कहा कि नियुक्तियों मे भ्रष्टाचार की जो बेल पूर्व मे कांग्रेसी सरकारों मे रोपी गयी आज उसी का दंड बेरोजगार भुगत रहे हैं। लेकिन भाजपा युवाओं के साथ किसी भी हाल मे अन्याय नही होने देगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने अडिग इरादों को जाहिर कर चुके है। प्रदेश मे नकल विरोधी अध्यादेश को धामी सरकार ने मंजूरी दे दी है। पारदर्शिता युक्त परीक्षा समय पर होगी और नकल माफियाओं के खिलाफ अभियान भी साथ साथ जारी रहेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

युवाओं को किसी बहकावे मे आने की जरूरत नही, बल्कि उन्हे बेहतर और पारदर्शितापूर्ण वातावरण के लिए धैर्य और भरोसे की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आज युवाओं के नाम पर सचिवालय घेराव की नौटंकी करने वाले कांग्रेस के जिम्मेदार उस समय आँख बन्द कर रोजगार और संसाधनों की लूट को हरी झंडी नही देते तो आज बेरोजगार इस तरह नही भटकते। उन्होंने कहा कि बेरोजगारों की पीड़ा को धामी सरकार ने पहचाना है और उसे समाप्त कर उन्हे बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए हर जरूरी कदम उठाये जायेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष भगत ने दिया ये बयान
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत ने वृहस्पतिवार को देहरादून में परीक्षाओं में हो रही धांधली की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओ के प्रदर्शन पर अपना बयान जारी किया। उन्होंने कहा युवाओ के आंदोलन की आड़ लेकर राजनीतिक लाभ लेने की चाहत रखने वाले उपद्रवियों ने बेरोजगार युवाओं के शांतप्रिय प्रदर्शन को दिशाविहीन करने का काम किया। प्रदर्शनकारी युवाओ के प्रतिनिधि मंडल की अधिकारियों के साथ वार्ता के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर राजधानी का माहौल अस्थिर करने की कोशिश की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

बेरोजगार युवाओं की भावनाओ के साथ राजनीतिक रोटियां सेंकने की मंशा रखने वाले असामाजिक तत्वों ने युवाओ की भीड़ में उनके आंदोलन को अराजकता की ओर मोड़ दिया। विधायक भगत ने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला युवा कभी कानून को अपने हाथ में नही लेता, राज्य का शिक्षित युवा संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों से अपनी बात रखना जानता है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य का युवा निःसंदेह प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आउट होने जैसी घटनाओं से आहत है बावजूद इसके वह पथराव आगजनी कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ नही कर सकता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विधायक भगत ने कहा राज्य के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की बेरोजगार युवाओं के प्रति चिंता का ही नतीजा है युवाओ की मेहनत पर पानी फेरने का अपराध करने वाला हर बड़े से बड़ा ,और छोटे से छोटा आरोपी सख्स आज सलाखों के पीछे है जिन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही करते हुए भविष्य में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं कराने के लिए देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाकर मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड प्रतियोगी परीक्षा अध्यादेश 2023 को अपनी अनुमोदन देते हुए राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

विधायक बंशीधर भगत ने कहा राज्य सरकार के सख्त नकलरोधी कानून में नकल माफिया को उम्र कैद और 10 करोड़ जुर्माने का प्रावधान है, ठीक इसी तरह नकलचियों के लिए भी दोष सिद्द होने पर अधिकतम 10 वर्ष तक के लिए परीक्षा में बैठने के लिए अयोग्य घोषित करने और 10 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। राज्य के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग है। युवा ऐसी राजनीतिक पार्टीयों के मोहरे ना बने जो युवाओ के सपनों को अपना राजनीतिक मुद्दा बनाने का काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के परीक्षाओं में धांधली करने वाले माफिया तंत्र को जड़ से उखाड़ कर फेंकने में उनको बल प्रदान करें। जिससे मेरिट के आधार पर राज्य के युवाओ का प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन सुनिश्चित किया जा सके।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page