देहरादून में कार और बाइक की टक्कर से युवक की मौत, खाई में मिला व्यक्ति का शव
देहरादून में ओल्ड मसूरी रोड पर एक कार और बाइक की टक्कर से युवक की मौत हो गई। वहीं, त्यूनी क्षेत्र में खाई से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। दोनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है।
पुलिस के मुताबिक गत शाम ओल्ड मसूरी रोड पर एक मोटर साइकिल और कार की टक्कर की सूचना मिली। राजपुर रोड से मसूरी रोड की तरफ जा रहे बाइक सवार को विपरीत दिशा से आते वाहन टवेरा के चालक ने टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मैक्स अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त मनन सेठी पुत्र स्वर्गीय अनिल सेठी निवासी ईसी रोड करनपुर थाना डालनवाला जनपद देहरादून के रूप में की गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को राजपुर थाने में पहुंचा दिया। अभी इस संबंध में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
उधर, त्यूनी थाना पुलिस को सूचना मिली कि अटाल व हेडसु के बीच खाई मे एक शव है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हेडसु से 500 मीटर दूरी पर गहरी खाई मे एक शव पड़ा देखा। इसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद खाई से निकाला। मृतक की शिनाख्त विजय सिह पुत्र स्व. बद्री निवासी ग्राम सैंज अटाल थाना त्यूनी जनपद देहरादून के रूप में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।