कार और बाइक की टक्कर से एक युवक की मौत, बाइक चला रहा दूसरा युवक घायल
देहरादून के कालसी क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बाइक चलाने वाला युवक घायल है। उसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है। हादसा शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे का है।
देहरादून के कालसी क्षेत्र में कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। बाइक चलाने वाला युवक घायल है। उसे पुलिस ने अस्पताल भेजा है। हादसा शुक्रवार की रात करीब साढ़े आठ बजे का है।
पुलिस के मुताबिक रात करीब साढ़े आठ बजे कालसी-चकराता मार्ग पर कालसी से करीब नौ किलोमीटर आगे जजरेड के पास हादसा हुआ। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो तब तक एक युवक की मौत हो चुकी थी। दूसरे घायल को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी पहुंचाया गया। जहां से गंभीर स्थिति के कारण उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि ग्राम औरलि चकरता जनपद देहरादून निवासी अरविंद (35 वर्ष) पुत्र लबू बाइक चला रहे थे। पीछे ग्राम कितरोली तहसील चकराता जनपद देहरादून निवासी पूरन (37 वर्ष) पुत्र माधो बैठे हुए थे। हादसे में पूरन की मौत हो गई। पुलिस ने मारुति कार और बाइक को कालसी थाने में खड़ा कर दिया। साथ ही दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।