वाहन की चपेट में आया बाइक सवार युवक, अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
ऋषिकेश के रायवाला क्षेत्र बाइक सवार युवक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। जब तक पुलिस उसे अस्पताल ले गई, उसकी मौत हो चुकी थी। युवक बिजनौर निवासी बताया जा रहा है।
ऋषिकेश कंट्रोल रूम से रायवाला थाने को सूचना दी गई कि एक बाइक सवार युवक मोतीचूर फाटक के पास घायल अवस्था में पड़ा है। इस पर रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को 108 एंबुलेंस सेवा के जरिये एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बाइक सवार युवक का नाम सोनू (23 वर्ष) पुत्र नूर हसन निवासी रायपुर मल्लूक, धक्का करमचंद, बिजनौर, उत्तर प्रदेश है। वह देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहा था। जिसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। टक्कर मारने वाले वाहन व चालक की तलाश के लिए पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।