बोलेरो वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, पुलिस ने वाहन किया सीज
देहरादून के ऋषिकेश में एक बोलेरो वाहन की चपेट में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन को कब्जे में ले लिया। पुलिस के मुताबिक किसी व्यक्ति ने कोतवाली ऋषिकेश में दुर्घटना की सूचना फोन से दी कि 72 सीढ़ी एवं पुरानी चुंगी के बीच में बोलेरो एवं स्प्लेंडर का एक्सीडेंट हो गया है, जिसमें एक व्यक्ति घायल है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त सुधीर कुमार (33 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय फुल सिंह निवासी पुरानी जाटव बस्ती ऋषिकेश के रूप में हुई। आसपास के लोगों ने बताया कि बोलेरो संख्या UK14-C- 0723 (दुग्ध वाहन) हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश आ रहा था। बाइर स्प्लेंडर संख्या UK14-AY-2788 का सवार भी कोयल घाटी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था। वह उक्त बोलेरो वाहन के पिछले टायर की चपेट पर आकर घायल हो गया। बोलेरो को कब्जे पुलिस ले लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।