दो दिन बाद था प्रमोशन के लिए इंटरव्यू, फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में हल्द्वानी क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली। युवक का दो दिन बाद प्रमोशन के लिए इंटरव्यू था। इसके लिए उसे देहरादून जाना था। इससे पहले वह फांसी के फंदे में झूल गया। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।
पुलिस के मुताबिक
पिथौरागढ़ का मूल निवासी युवक बलबीर सिंह (28 वर्ष) माता पिता की मौत के बाद अपने चाचा के साथ हल्द्वानी के लामाचौड़ क्षेत्र में मेहरा गांव में रह रहा था। वह अल्मोड़ा की एक कंपनी में नौकरी करता था। दो दिन पहले ही वह घर आया था। अब उसे देहरादून में नौकरी में प्रमोशन के लिए इंटरव्यू देना था। इससे प हले उसने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक अभी तक घरवालों से बातचीत में पता चला कि वह मानसिक तनाव में रहता था। इसके लिए वह दवाओं का सेवन भी कर रहा था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
बहुत दुखद घटना.