दून में 29 व 30 जनवरी को योगधारा संगीत का कार्यक्रम, 13 राज्यों के 33 शहरों में कार्यक्रम, विदेशी साधक भी जुटेंगे
सहजयोगियों के लिए योगधारा संगीत का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है। देहरादून में रविवार यानि 29 जनवरी को शाम पांच बजे से आईआरडीटी ऑडिटोरियम सर्वे चौक व 30 जनवरी को सुबह 11 बजे से डीआईटी विश्वविद्यालय व शाम 5 बजे सहज धाम पंडितवाड़ी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के देहरादून सहजयोग टीम के सिटी कोर्डिनेटर एमएस तोमर ने बताया कि योगधारा संगीत के माध्यम से आत्म साक्षात्कार का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम पूरे देश में 20 जनवरी से 21 मार्च 2023 के मध्य आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में योगधारा संगीत साधकों की टीम देहरादून पहुंच गई है। स्टेट कॉर्डिनेटर सतीश सिंघल ने कहा कि कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है और कोई भी साधक संगीत का आनंद ले सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में कोई भी कुण्डलिनी जागरण के माध्यम से आत्म बोध की कला का अध्ययन सीख सकता है। कुंडलिनी जागरण की परम पूज्य माता जी निर्मला देवी की ओर से दी जा रही एक सच्ची निस्वार्थ ध्यान तकनीक है। राज्य युवाशक्ति कॉर्डिनेटर डॉ. रोमिल भटकोटी ने बताया कि 13 राज्यों के 33 शहरों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद जत्था यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के लिए रवाना होगा।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।