Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

April 25, 2025

गूगल मीट में रोजाना सुबह चल रही हैं योगाहार कक्षाएं, खेती की जानकारी के साथ ही योग भी, इस नंबर पर कीजिए संपर्क

योगपीठ हरिद्वार से संचालित पतंजलि फार्मर समृद्धि प्रोग्राम के तत्वाधान में छह माह से अनवरत योगाहार कक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

योगपीठ हरिद्वार से संचालित पतंजलि फार्मर समृद्धि प्रोग्राम के तत्वाधान में छह माह से अनवरत योगाहार कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। करोना काल के दौरान देश के किसानों से जुड़े रहने के लिए पतंजलि कृषक समृद्धि कार्यक्रम के द्वारा समय समय पर वेबिनार का आयोजन किया जाता था। इसी दौरान एक दिन बेहतर स्वास्थ्य हेतु योग सीखने का कार्य किया गया। बेहतर स्वास्थ्य के लिए योग की उसकी प्रसंगति को देखते हुए स्वैच्छिक योग कार्यक्रम की शुरुआत की गई। योग उपरांत चर्चा सत्र में किसानों की ओर से अपनी समस्याओं का समाधान पूछा जाने लगा।
इस कार्यक्रम में किसानों की बढ़ती रुचि को देखते हुए वर्तमान योगाहार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें प्रतिदिन भारत के विभिन्न क्षेत्रों से योग शिक्षक योग सिखाते हैं। एवं मुख्य अतिथि के की ओर से उद्बोधन किया जाता है। इस कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए विदेशों से भी व्यक्ति योग शिक्षक एवम मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम में अपना योगदान देने लगे।
ज्ञात हो की इस कार्यक्रम में प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 7 बजे तक योग कक्षा के रूप में होता है। एवं उसके बाद 7 बजे से 8 बजे तक जैविक खेती से संबंधित समस्याओं और उसके समाधान पर चर्चा की जाती है। यौगिक कक्षा के अगले क्रम में निर्मल ग्राम अभियान की तर्ज पर जैविक योग ग्राम अभियान एवम योगाहार कार्यक्रम के बारे में चर्चा की जाती है। चर्चा के बाद देश के कई स्थानों में गांव के किसानों के द्वारा स्वैच्छिक रूप से जैविक खेती के प्रचार एवम प्रसार के लिए जैविक निर्मल ग्राम की शुरूआत की गई। इसमें गांव के सभी सभी लोगों की सहभागिता रहती है।
इस कार्यक्रम से जैविक खेती के प्रति किसानों और ग्रामीणों की जागरूकता बढ़ी है। भारतवर्ष के सफल जैविक किसानों से संबंधित वीडियो और लेख भी इस कार्यक्रम में लिए जाते हैं। इससे और किसान भी प्रेरणा ले सकें। इस योगाहार कार्यक्रम में चर्चा सत्र के दौरान प्रति दिन भिन्न विषय या विगत दिवस की चर्चा को आगे बढ़ाया जाता है। इस दौरान पतंजलि से जुड़े एवम अन्य विभिन्न किसानों की आम समस्याओं को सुनकर कर विशेष विशेषज्ञों द्वारा उनका निराकरण भी किया जाता है। समय समय पर किसानों को खेती, बागवानी और बाजार संबंधी जानकारियां भी दी जा रही हैं। किसानों के अतिरिक्त आम जन से भी इस कार्यक्रम के प्रति रूचि जागृत हुई है इस खास कार्यक्रम में देश के 18 राज्यों के किसान जुड़े हैं जो आपसी संवाद के जरिये जैविक खेती और योग के समन्वय पर आपसी अनुभवों का आदान प्रदान करते हैं।
इस कार्यक्रम की खासियत यह है कि प्रत्येक दिन होने वाली योग कक्षा में नया योग शिक्षक और कार्यक्रम में नए मुख्य अतिथि भाग लेते हैं। इस अनूठी पहल का मुख्य मकसद पूरे समाज के उत्पादों को उपभोक्ताओं तक पहुँचाने व किसान का मार्गदर्शन करते हुए उसके क्षमता का विकास करना। यह देश का पहला लाइव कार्यक्रम है, जिसमे रोज किसान योग के साथ अपने दिन प्रतिदिन के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं। इस कार्यक्रम को देश भर के किसान खूब पसंद कर रहे हैं। जैविक थाली इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण है।
इस पर किसान उपभोक्ताओं को जैविक थाली परोसने के लिए रणनीति पर अपने अनुभवों को साझा करते हैं। इस मुहिम को गति देने के लिए जैविक किसान एवम पतंजलि ऑर्गेनिक रिसर्च इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ दिन रात जुटे हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत पहले 25 दिन के बाद एक योग आहार उत्सव मनाया गया तथा। उसके बाद हर 25 पर दूसरा योगाहार उत्सव मनाया जाने लगा।
योग क्लास से जुड़ने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें-7000268815
इस लिंक से जुड़ें
https://meet.google.com/znc-arfp-uzp

सूचनाः डॉ विनोद भट्ट, देहरादून
वर्तमान में दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट को पीजीएस प्रमाणिकरण के लिए सहायता प्रदान कर रहे हैं। विगत 25 वर्षों से मशरुम, जैव विविधता, जैविक खेती, प्रमाणिकरण, climate change, बीज संरक्षण, देहरादूनी बासमती, औषधीय पौधों आदि पर शोध एवं प्रशिक्षण करते हैं।

Website |  + posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page