उत्तराखंड में दो दिन सर्दी का यलो अलर्ट, आज दिन का तापमान भी रह सकता है कम, फिलहाल मौसम साफ
उत्तराखंड में इन दिनों पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ है। आगामी एक सप्ताह तक इसी तरह के मौसम का अनुमान है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आगामी 20 दिसंबर तक राज्यभर में मौसम शुष्क रहेगा। 17 और 18 दिसंबर को उधमसिंह नगर के कुछ भागों में सुबह के समय कोहरा रहने की संभावना है। साथ ही मैदानी इलाकों मं दो दिन तापमान में परिवर्तन के चलते फ्लू और सर्दी का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को विशेष रूप से गरम कपड़े पहनने की सलाह दी गई है। हालांकि, दिन में धूप के चलते राहत है, लेकिन सुबह, शाम और रात को ज्यादा सर्दी पड़ रही है। ऐसे में कई जिलों में प्रशासन की ओर से मुख्य स्थलों में अलाव की व्यवस्था की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)तापमान की स्थिति
शुक्रवार 16 दिसंबर को देहरादून में दिन के तापमान में भी कमी रहेगी। सुबह करीब साढ़े दस बजे तक देहरादून का तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 19 डिग्री और न्यूनतम नौ डिग्री रहने की संभावना है। कल 17 दिसंबर को न्यूनतम और अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी संभव है। 18 दिसंबर से लेकर 23 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री और न्यूनतम तापमान आठ से 10 डिग्री रहने की संभावना है। ऐसे में सुबह, शाम और रात को सर्दी का प्रकोप रहेगा। 20 दिसंबर को देहरादून में बादल छाए रहने की संभावना है। फिलहाल 23 दिसंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



