खतरनाक तूफान में बदल जाएगा यास, समुद्र में उठ रहीं ऊंची लहरें, मौसम विभाग की चेतावनी

भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को भविष्यवाणी की है कि चक्रवाती तूफान यास खतरनाक तूफान में बदल जाएगा। मौसम विभाग ने अपने बुलैटिन में कहा है कि पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर भीषण चक्रवाती तूफान यास पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 9 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर- उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ा है। इसके उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। अगले 12 घंटे में यह खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। यह उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, 26 मई की सुबह तक उत्तर ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम तक यह चक्रवात पहुंच जाएगा। यह भी कहा गया है कि चक्रवात यास के 26 मई की दोपहर के दौरान “बहुत खतरनाक चक्रवाती तूफान” के रूप लेने की संभावना है। ऐसे में बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को पार करने की बहुत संभावना है।
मौसम विभाग ने एक दिन पहले कहा था कि चक्रवाती तूफान उत्तर ओडिशा में बालासोर के पास 155 किमी प्रति घंटे से 165 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दे सकता है। यह रफ्तार 185 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। आज मंगलवार 25 मई को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने के आसार हैं। ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं। बुधवार (26 मई) शाम तक ओडिशा के पारादीप और सागर आइलैंड्स के बीच लैंडफॉल कर सकता है।
राज्यों में अलर्ट
बंगाल-ओडिशा दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं। ओडिशा के भद्रक, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, जगतसिंहपुर और मयूरभंज इलाके तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर, दक्षिण 24 परगना में असर देखा जाएगा। तूफान की आहट के बाद राज्य और केंद्र सरकार की की एजेंसियां अलर्ट पर हैं।
कई इलाके कराए खाली
चक्रवात यास के आने से पहले एनडीआरएफ ने पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा इलाके को खाली कराया। यास की आहट से पहले ही एंजेसियों ने मोर्चा संभाल लिया। एनडीआरएफ की राहत एवं बचाव टीम ने लाउडस्पीकर के जरिये लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह कर रही है।
यहां भारी बारिश की संभावना
आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और तमिलनाडु के तटों पर भी यास तूफान का असर दिखेगा। इस तूफान की वजह से झारखंड, छत्तीसगढ़, बिहार के साथ-साथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 मई को संथाल इलाके को छोड़कर झारखंड के लगभग 16 जिलों में भारी बारिश की चेतवानी है। इस दौरान 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा के भी चलने की संभावना है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।