डब्ल्यूटीसी फाइनलः जानिए कैसा रहेगा आज मौसम, कितने ओवर के मैच की है उम्मीद, आकाश चौपड़ा की तीन भविष्यवाणी
डब्ल्यूटीसी का चौथा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी। साउथैम्पटन में बारिश ने फैन्स का दिल तोड़ दिया है।
इतने ओवर की है उम्मीद
इसके अलावा इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में खराब रोशनी ने भी खेल में खलल डाला है। ऐसे में पांचवें दिन खराब रोशनी के कारण भी खेल को रोके जाने की उम्मीद है। बारिश के बाधा के कारण टेस्ट मैच को रिजर्व डे के दिन भी खेला जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि बारिश से ज्यादा बाधा नहीं पड़ा तो पांचवें दिन 98 ओवर्स का खेल कराया जा सकता है। यदि खराब रोशनी के कारण भी खेल रोका जाए तो अंपायर्स चाहेंगे कि आज कम से कम 80 ओवर्स का खेल जरूर हो। वहीं, रिजर्व डे के दिन भी ज्यादा से ज्यादा ओवर्स कराए जाने की उम्मीद है।
ये है खेल की स्थिति
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में अबतक केवल 141 ओवर ही फेंके जा सके हैं। इस समय न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी खेल रही है. कीवी टीम ने 2 विकेट पर 101 रन बनाए हैं। कप्तान विलियमसन और रॉस टेलर क्रीज पर मौजूद हैं। न्यूजीलैंड की ओर से कॉनवे ने 54 रन और चॉम लैथम ने 30 रनों की पारी खेली। भारत की ओर से अबतक इशांत और अश्विन को 1-1 विकेट मिला है। कीवी टीम भारत की पहली पारी के आधार पर अभी भी 116 रन पीछे हैं।
भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई थी। भारत की ओर से रहाणे ने 49 और रोहित ने 34 रन बनाए थे। कप्तान कोहली 44 रन की पारी खेलने के बाद आउट हुए थे। न्यूजीलैंड की ओर से काइल जेमिसन ने कमाल करते हुए 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया था।
मैच को लेकर आकाशी चौपड़ा की भविष्यवाणी
मैच को लेकर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका में नजर आने वाले आकाश चोपड़ा ने तीन भविष्यवाणी की हैं। मैच के चौथे दिन क्रीज पर अभी न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान केन विलियमसन और टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टिके हुए हैं। टेलर ने हालांकि अभी तक खाता नहीं खोला है तो वहीं विलियमसन अभी 12 रन पर डटे हुए हैं। आकाश चौपड़ा ने पहली भविष्यवाणी करते हुए कहा कि भारत के स्टार स्पिनर आर अश्विन अभी इस पारी में दो विकेट और चटकाएंगे। अश्विन ने पहले ही इस पारी में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लाथम को 30 रनों के निजी स्कोर पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया है।
दूसरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि रॉस टेलर 25 रन के अंदर ही पवेलियन लौट जाएंगे। आकाश चोपड़ा ने कहा कि टेलर खतरनाक खिलाड़ी हैं और न्यूजीलैंड के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं, लेकिन आज के दिन हो सकता है भारतीय गेंदबाज इन्हें फंसा लें। रॉस टेलर न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। अगर वो क्रीज पर टिक जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। ऐसे में आज टीम इंडिया के गेंदबाज हर हाल में उनका विकेट जल्द से जल्द लेना चाहेंगे।
तीसरी भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ इस पारी में एक बढ़त लेगी। उन्होंने कहा की कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन अभी भी क्रीज पर हैं और न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी में थोड़ी गहराई है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि कीवी टीम कम से कम 75 रनों के आसपास की बढ़त लेंगे।
हालांकि भारतीय फैंस ये जरूर चाहेंगे की कीवी टीम भारत पर बढ़त ना बनाए, क्योंकि इससे मैच का परिणाम भारत के खिलाफ जा सकता है। फिलहाल मैच में न्यूजीलैंड की टीम 116 रनों से पीछे चल रही है. भारत की पहली पारी 217 रनों पर समाप्त हुई थी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।