विश्व टेस्ट चैंपियनशिपः इस बार बदले गए इन नियमों के मुताबिक होगा क्रिकेट
सात जून से ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसे जीतने के लिए दोनों ही टीमे जी जान से जोर लगाएंगी। वहीं, खिताबी मैच में कई नए नियम दिखेंगे। कारण ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक जून से नए नियम लागू हो चुके हैं। ऐसे में इस महामुकाबले से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट के नियमों में तीन बड़े बदलाव हुए हैं, जो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले में दिखेंगे। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। इससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सॉफ्ट सिग्रनल
इंटरनेशनल क्रिकेट में सॉफ्ट सिग्नल हमेशा से चर्चा का विषय रहा है। सॉफ्ट सिग्नल पर खिलाड़ियों के साथ-साथ फैंस और पूर्व क्रिकेटर लगातार अपनी राय देते रहे हैं, लेकिन अब सॉफ्ट सिग्नल से जुड़े नियम बदल गए हैं। अब मैदानी अंपायरों को अपना फैसला तीसरे अंपायर को रेफर करने के लिए सॉफ्ट सिग्नल की जरूरत नहीं पड़ेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हेलमेट अनिवार्य
इसके अलावा आईसीसी ने एक और बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, अब इंटरनेशनल क्रिकेट में हेलमेट की सुरक्षा अनिवार्य कर दी गई है। हालांकि, यह विशेष हालात के लिए किया गया है। आईसीसी ने एक जून से इंटरनेशनल मैचों के दौरान जोखिम भरी परिस्थितियों में हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन नए नियम
1- तेज गेंदबाजों का सामना करते समय बल्लेबाज़ को हेलमेट पहना अनिवार्य होगा।
2- तेज गेंदबाजी के खिलाफ स्टंप से सटकर विकेटकीपिंग करते समय विकेटकीपर का हेलमेट पहना अनिवार्य होगा।
3- विकेट के सामने फील्डर बल्लेबाज के नजदीक फील्डिंग कर रहे होंगे, तो उन्हें भी हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।