विश्व रक्तदान दिवसः एम्स ऋषिकेश ने लगाए रक्तदान शिविर, 234 लोगों ने किया रक्तदान
मंगलवार को ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की ओर से एम्स ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान एम्स के स्टाफ ने रक्तदान करने की शपथ भी ली। विभागाध्यक्ष डा. गीता नेगी की देखरेख में आयोजित शिविर में 50 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इसके लिए करीब 55 लोगों ने अपना पंजीयन कराया।
शिविर में ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों ने भी रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभागाध्यक्ष डा. गीता नेगी ने कहा कि हम रक्तदान अमूल्य है, इसका दान करने से हम किसी व्यक्ति को जीवनदान दे सकते हैं। उन्होंने रक्तदान को महादान बताते हुए सभी लोगों से इसके लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
उधर, एम्स ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ब्लड बैंक की ओर से हरिद्वार में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 206 लोगों ने रक्तदान के लिए अपना पंजीकरण कराया। कैंप में 184 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। गौरतलब है कि कार्ल लैंडस्टीनर की जयंती को हरवर्ष 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है।
सर्वप्रथम विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) ने इसकी पहल करते हुए 14 जून 2004 को विश्व रक्तदाता दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। विश्व रक्तदान दिवस पर विभिन्न स्थानों पर शिविरों के आयोजन में डा. दलजीत कौर, डा. आशीष जैन, डा. गरिमा, डा. प्रदीप, जूनियर रेसिडेंट्स चिकित्सकों, तकनीकी सहायक एवं ब्लड बैंक कर्मचारियों ने सहयोग प्रदान किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।