हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में प्रभावी नैदानिक शिक्षण पर कार्यशाला आयोजित
देहरादून में डोईवाला स्थित हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग (HCN) जॉलीग्रांट में नैदानिक (क्लीनिकल) शिक्षण को प्रभावी कैसे बनाया जाए इस पर मंथन किया गया। कार्यशाला में वक्ताओं ने अपने विचार साझा किए। स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) जॉलीग्रांट परिसर में संस्थापित हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित कार्यशाला में फैकल्टी सहित 66 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यशाला का शुभारंभ संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वालित कर किया गया। कार्यशाला आयोजन समिति की अध्यक्ष डॉ. संचिता पुगाझेंडी के दिशा-निर्देशन में आयोजित की गई। कार्यशाला आयोजन समिति की सचिव डॉ. राजकुमारी सिल्विया देवी ने कार्यशाला का की थीम व उद्दश्य के बारे में जानकारी दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद सबसे पहले क्लिनिकल लर्निंग के चयन पर वैज्ञानिक सत्र आयोजित किया गया। असाइनमेंट और क्लिनिकल प्रक्रिया पर एक सत्र के साथ केस स्टडी के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान नर्सिंग सलाहकार डॉ. कैथलीन मौजूद रहे। सागरिका राणा ने स्वागत किया व समापन हिमांशु के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।