महिला दिवस: ग्राफिक एरा अस्पताल में महिलाओं के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, दी गई ये छूट

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित इस निशुल्क शिविर से पहले जीईआइएमएस की सीनियर कन्सल्टेंट और
ओबस्ट्रीशियन एंड गायनोकोलजिस्ट की विभागाध्यक्ष डॉ. हिना मित्तल ने धूलकोट और आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों से आयी महिलाओं को स्त्री रोगों से संबंधित लक्षणों और उनके उपचार के बारे में जानकारी दी। सत्र में प्रतिभागियों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों पर चर्चा की और उनके वैज्ञानिक आधार पर समझा।
निशुल्क जाँच शिवर में सुबह से शाम तक महिलाओं की भीड़ लगी रही इस दौरान उनके हीमोग्लोबिन, ब्लड ग्रूप, ब्लड शुगर सहित कई तरह की जाँचें निशुल्क की गयी। साथ ही ग्राफिक एरा अस्पताल के विशेषज्ञों ने उनका उपचार भी किया। शिविर का नेतृत्व डॉक्टर सतीश घनशाला ने किया।
अस्पताल की ये है खासियत
संस्थान के अस्पताल की इमरजेंसी को नई और अत्याधुनिक सुविधाओं से जोड़ा गया है। इन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 24 घण्टे आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सेलाकुई और झाझरा के बीच बंसीवाला में स्थित ग्राफिक एरा अस्पताल (ग्राफिक एरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईंसेज) में गाइनाकोलॉजी, जनरल फिजिशियन, पल्मोनोलॉजिस्ट, आर्थोपेडिक समेत लगभग सभी विभागों को इमरजेंसी से जोड़ा जा चुका है।
शानदार मशीनें और आधुनिक तकनीक
इमरजेंसी में रेडियोलॉजी, सी.टी. स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रा साउंड की अत्याधुनिक तकनीकों पर आधारित मशीनें लगाई गई हैं। सी.टी. स्कैन के लिए सबसे आधुनिक एंजियो सी.टी. की सुविधा भी इमरजेंसी में उपलब्ध है, जो हृदय को स्टन्ट डालने में महत्वपूर्ण है। अस्पताल में 1000 एम.ए. की डिजिटल एक्स-रे मशीन और रोगियों के बैड पर जाकर एक्स-रे करने के लिए डिजिटल एक्स-रे मशीन उपलब्ध है। इसके साथ ही आपात सेवा के ट्रायज एरिया में सी.आर्म कम्पैटेबिल हाइड्रोलिक बैड्स मरीजों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराये गये हैं। बच्चों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं, हड्डी, सीने, फेफड़े आदि के रोगियों की बेहतर चिकित्सा के लिए अनुभवी और नामी चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। तुरंत सभी तरह के टेस्ट करने के लिए स्थापित लैब्स भी लगातार कार्य कर रही हैं। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर अत्याधुनिक डिजिटल आपरेशन टेबिल और उपकरणों से सुसज्जित है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।