बस अड्डे में चालक बना रहा था खाना, हुआ विस्फोट और निकट के घर में महिला की मौत
देहरादून में रायपुर रोड स्थित चूना भट्टा के निकट जीएमओयू बस अड्डे पर एक हादसा होने से महिला की मौत हो गई। हादसा गैस के छोटे सिलेंडर के कारण खाना बनाने के दौरान हुआ।
बताया जा र हा है कि गत दिवरस बस अड्डे में एक बस चालक राजेश सेमवाल छोटे गैस सिलेंडर से चूल्हा जलाकर खाना बना रहा था। अचानक सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर फट गया। इस दौरान हुई जोरदार धमाके के साथ ही आसपास की बसों के शीशे टूट गए।
बताया जा रहा है कि सिलेंडर का एक टुकड़ा बस अड्डे के ठीक सामने गली में बैठी महिला गीता पांडे (59) वर्ष पत्नी स्वर्गीय राजेंद्र पांडे निवासी चूना भट्टा पर भी लग गया और वह बुरी तरह घायल हो गई। उक्त महिला को 108 के माध्यम से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जहर खाने से महिला की मौत
सहसपुर थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुर निवासी सुनीता (40 वर्ष) पत्नी राकेश ने अज्ञात कारणों से विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विकासनगर भर्ती कराया गया। जहां पर स्थिति सीरियस होने के कारण सीएचसी सहसपुर रेफर किया गया। जहां पर सुनीता की मृत्यु हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।