पति से हुए विवाद में महिला ने खाया जहर, उपचार के दौरान हुई मौत
पति से किसी बात को लेकर हुए विवाद में महिला ने जहर खाकर जान दे दी। मामला देहरादून के ऋषिकेश में कृष्णा नगर कालोनी आइडीपीएल क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि मुन्नी (24 वर्ष) पत्नी विनोद कुमार निवासी कृष्णानगर कालौनी, आईडीपीएल ऋषिकेश ने पति से विवाद के चलते कल चार अप्रैल को जहर खा लिया। इस पर पति उसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश ले गया। जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात तबीयत अधिक बिगड़ने पर उसे गत रात करीब साढ़े दस बजे एम्स अस्पताल ऋषिकेश रेफर किया गया था। रात करीब 12.30 बजे उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बतााय कि महिला की दो बेटियां हैं। इनकी उम्र दो व साल साल हैं। उसका वर्ष 2015 में विवाह हुआ था। मायका ग्राम सलेमपुर थाना नगरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश है। उसके परिजनो को सुसराल वालों की ओर से सूचना दे दी गई। यहां मुन्नी देवी अपने पति विनोद, ससुर, शिवचन्द व सास गिरजा देवी के साथ रहती थी।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।