घर से फीजियो थैरेपी कराने निकली महिला की ट्रक की चपेट में आने से मौत
देहरादून में घर से फीजियोथैरेपी कराने निकली महिला को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। महिला का पति भी इन दिनों पैतृक गांव टिहरी गए हैं। फिलहाल उन्हें सूचित कर दिया गया है। साथ ही उनके अन्य परिचित मौके पर पहुंच गए थे। यह हादसा आज सुबह करीब 10 बजकर 10 मिनट पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र में हुआ।
पुलिस के मुताबिक सुद्दोवाला स्थित साईं विहार कालोनी निवासी राधा देवी (65 वर्ष) सुबह घर से फीजियोथैरैपी कराने के लिए सुद्दोवाला की तरफ जा रही थी। इस दौरान झाझरा की तरफ से आ रहा बोरिंग वाले ट्रक ने उसे कुचल दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। वहीं, चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया है। पुलिस के मुताबिक महिला के पति इन दिनों पैतृक गांव टिहरी गढ़वाल गए हैं।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट आकर एक की मौत
विकासनगर क्षेत्र में एक ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक राजेंद्र सिंह रावत (38 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुप्पा निवासी डुमेट बाढ़वाला घर से पैदल घूमने के लिए निकले थे। तभी एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने उन्हें चपेट में ले लिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।