ट्रक ने स्कूटी पर मारी टक्कर, एक महिला की मौत, दूसरी घायल
देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में मंगलवार की देर शाम ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। उसके साथ दूसरी महिला घायल हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक शाम करीब सात बजे ट्रक संख्या HP17E 9283 ने स्कूटी संख्या UK 16 D 1067 को टक्कर मार दी। ट्रक पोंटा से धर्मावाला की ओर आ रहा था। हादसा मटक माजरी तिराहे के पास हुआ। स्कूटी हरबर्टपुर की ओर जा रही थी। स्कूटी में दो महिलाएं सवार थी।
हादसे में स्कूटी सवार कल्पना (28 वर्ष) पत्नी सुनील ठाकुर निवासी बाढ़वाला डुमेट की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी महिला गुमा (55 वर्ष) पत्नी रमेश निवासी बाढ़वाला घायल बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक ट्रक को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लिया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।