बगैर किसी शोर और प्रमोशन के इस फिल्म ने बजा दिया डंका, सात दिन में बजट से कई गुना ज्यादा की कमाई
बॉलीवुड की फिल्मों के रिलीज होने से पहले जहां प्रमोशन का शोर सुनाई देता है, वहीं इन सबसे दूर साउथ की एक फिल्म ने दुनिया भर में डंका बजा दिया। कमाई के मामले में ये फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। 29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म फिल्म टिल्लू स्क्वैयर ने सात दिन के भीतर ही बजट से कई गुना कमाई कर ली है। ये फिल्म लगभग 20 करोड़ के कुल बजट पर बनी है। इसमें 15 करोड़ का प्रोडक्शन बजट और प्रिंट और विज्ञापन के लिए 5 करोड़ रुपये शामिल हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मल्लिक राम द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने अपने हास्य और मनोरंजन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। यह 29 मार्च को अपने प्रीमियर के बाद से साल की सबसे बेहतरीन सीक्वल में से एक बन गई है। साल 2022 में आई हिट कॉमोडी फिल्म डीजे टिल्लू का सीक्वल टिल्लू स्कैवर 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। मूवी में अनुपमा परमेश्वरम और सिद्धू जोन्नलागड़ा अहम रोल में नजर आ रहे हैं, जबकि मलिक राम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फिल्म के कलाकारों में प्रमुख सहायक भूमिकाओं में प्रिंस सेसिल, मुरलीधर गौड़, मुरली शर्मा और प्रणीत रेड्डी कलेम शामिल हैं। दर्शकों को आश्चर्यचकित करते हुए सीक्वल में नेहा शेट्टी शामिल हैं, जो प्रीक्वल ‘डीजे टिल्लू’ में मुख्य भूमिका में थीं और एक विशेष उपस्थिति में थीं। फिल्म के अंत में निर्माताओं ने फिल्म की तीसरी किस्त का भी संकेत दिया, जिसका नाम ‘टिल्लू क्यूब’ है, जो टिल्लू को एक सुपरहीरो अवतार में दर्शाता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 11.2 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया। इसके बाद दूसरे दिन 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.1 करोड़, चौथे दिन 6.25 करोड़,पांचवे दिन 4.4 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की। इसके बाद भारत में कलेक्शन 49 करोड़ पहुंच गया। वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 90 करोड़ का पास पहुंच चुका है, जबकि दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ पार करने की उम्मीद है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें, डीजे टिल्लू साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो हिट हुई थी। आठ करोड़ के बजट की इस साउथ फिल्म ने 30 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद सीक्वल की चर्चा शुरु हुई थी। वहीं इस फिल्म की वजह से ही सिद्दू को फेम मिला है, जबकि नेहा शेट्टी को काफी पसंद किया गया था। वहीं टिल्लू स्क्वैयर में भी नेहा शेट्टी का कैमियो देखने को मिला है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।